team india: रोहित-विराट की वापसी पर लटकी तलवार! BCCI को सरकार से अभी तक नहीं मिला ग्रीन सिग्नल

रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे वापसी में देरी हो सकती।
India tour of bangladesh: भारत का बांग्लादेश दौरा अधर में लटक गया है, जिससे टीम इंडिया के दो बड़े सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम ने खुलासा किया है कि बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक इस दौरे को लेकर अंतिम मंजूरी नहीं दी है।
इस दौरे में भारत को तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं, जो अगस्त 17 से 31 के बीच मीरपुर और चटगांव में होने थे। लेकिन मौजूदा समय में बांग्लादेश की राजनीतिक स्थिति को देखते हुए भारत सरकार की मंजूरी जरूरी है, जिसके बाद ही बीसीसीआई अंतिम फैसला लेगा।
रोहित और कोहली की वापसी भी टल सकती
विराट कोहली और रोहित शर्मा, जिन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद T20I से संन्यास ले लिया था और इस साल टेस्ट क्रिकेट से भी दूरी बना ली है, अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं। उनका अगला अंतरराष्ट्रीय मैच यही बांग्लादेश दौरा होना था। अगर यह दौरा स्थगित होता है, तो दोनों की वापसी भी और देर से होगी।
बीसीबी अध्यक्ष की उम्मीदें बरकरार
ढाका में बोर्ड मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीसीबी अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम ने कहा,'मैंने बीसीसीआई से बात की है। बातचीत सकारात्मक रही है। वे इस दौरे को लेकर पूरी तरह से पेशेवर हैं। अगर भारत अगस्त में नहीं आता, तो वे अगली उपलब्ध विंडो में जरूर आएंगे।' इस्लाम ने यह भी साफ किया कि बीसीसीआई सरकार की मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही। जब तक भारत सरकार हरी झंडी नहीं देती, दौरे पर फैसला नहीं होगा।
तय था पूरा शेड्यूल
BCB ने अप्रैल में इस सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया था।
वनडे मैच: 17, 20 और 23 अगस्त
टी20 मैच: 26, 29 और 31 अगस्त
वेन्यू: मीरपुर और चटगांव
दौरा टला तो कब खेलेंगे?
अगर भारतीय क्रिकेट टीम का यह दौरा स्थगित होता है, तो BCCI ने भरोसा दिलाया है कि अगली उपलब्ध विंडो में यह दौरा कराया जाएगा। हालांकि इससे टीम इंडिया के शेड्यूल में फेरबदल संभव है।