Virat Kohli 50th ODI Century: जब विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के सामने तोड़ा उनका रिकॉर्ड, मास्टर ब्लास्टर को याद आई ये बात

Virat Kohli 50th ODI Century: जब विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के सामने तोड़ा उनका रिकॉर्ड, मास्टर ब्लास्टर को याद आई ये बात
X
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने भी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपना 50वां शतक लगाकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Virat kohli Break Sachin Tendulkar ODI record) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बधाई दी है और विराट के लिए एक पोस्ट भी शेयर की है।

IND vs NZ Semi Final 2023: भारत ने बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इतिहास रच दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 70 रनों से हराकर विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई है। इसी के साथ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने भी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपना 50वां शतक लगाकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Virat kohli Break Sachin Tendulkar ODI record) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बधाई दी है और विराट के लिए एक पोस्ट भी शेयर की है।

दरअसल, जिस समय विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा उस समय मास्टर ब्लास्टर स्टेडियम में मौजूद थे। वह भी सेमीफाइनल मुकाबला देखने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे थे। अपना 50वां ODI शतक लगाने के बाद विराट सचिन के सम्मान में झुक गए और उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस भी दिया। विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं सचिन तेंदुलकर ने तालियां बजाकर कोहली का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वह विराट कोहली की तारीफ करते हुए नजर आएं।

क्या लिखा सचिन तेंदुलकर ने अपनी पोस्ट में

सचिन तेंदुलकर ने अपनी पोस्ट में लिखा- जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के अन्य साथियों ने विराट के साथ एक प्रैंक किया था। खिलाड़ियों ने विराट से कहा था कि उन्हें मेरे पैर छूने होंगे। यह परंपरा है। ऐसा करने से आपका करियर अच्छा होगा। यह बात सुनकर सचिन अपनी हंसी नहीं रोक सके थे। लेकिन, आपने जल्द ही अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया। मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक 'विराट' खिलाड़ी बन गया है।' मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने सबसे बड़े मंच पर विश्व कप के सेमीफाइनल में मेरा रिकॉर्ड तोड़ा और अपने घरेलू मैदान पर यह कर दिखाया। ऐसा करना सोने पर सुहागा जैसा है।



ये भी पढ़ें- फाइनल में पहुंचा भारत, न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया


Tags

Next Story