SA vs ZIM Test: जीत के बाद बदल गया साउथ अफ्रीका का कप्तान, शतकवीर को मिली दूसरे टेस्ट के लिए कमान

जीत के बाद बदल गया साउथ अफ्रीका का कप्तान, शतकवीर को मिली दूसरे टेस्ट के लिए कमान
X
SA vs ZIM Test: केशव महाराज चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हुए। वियान मुल्डर को पहली बार फर्स्ट क्लास मैच में कप्तानी करने का मौका मिला। महाराज की जगह सेनुरन मुथुसामी को टीम में शामिल किया गया है।

SA vs ZIM Test: दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम को बड़ा झटका लगा है। कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज ग्रोइन इंजरी के चलते जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। उनकी जगह अब ऑलराउंडर वियान मुल्डर टीम की कप्तानी करेंगे। उन्हें पहले टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान बाएं पैर की ग्रोइन में चोट लग गई थी। उनकी जगह अब ऑलराउंडर वियान मुल्डर टीम की अगुवाई करेंगे।

पहले टेस्ट में महाराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया और मैच में कुल 4 विकेट भी झटके। उन्होंने कप्तान के तौर पर पहली बार टेस्ट टीम की कमान संभाली थी क्योंकि नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा अभी तक हैमस्ट्रिंग इंजरी से नहीं उबर पाए हैं।

अब दूसरे टेस्ट की कप्तानी वियान मुल्डर को सौंपी गई है, जो पहली बार किसी फर्स्ट क्लास मुकाबले में कप्तानी करेंगे। उन्होंने अब तक 87 रेड-बॉल मुकाबले खेले हैं, जिनमें 20 टेस्ट मैच शामिल हैं। मुल्डर ने इंग्लैंड के लिए लीसेस्टरशायर की ओर से एक वनडे कप क्वार्टरफाइनल में कप्तानी की थी।

पहले टेस्ट में मुल्डर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 4 विकेट लिए और दूसरी पारी में अपने टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर 147 रन बनाया। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी का मौका उनके लिए बड़े विश्वास की बात है।

महाराज की गैरमौजूदगी में टीम में लेफ्ट आर्म स्पिनर सेनुरन मुथुसामी को शामिल किया गया है। वहीं तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी, जो इस टेस्ट के लिए स्क्वाड में जुड़ने वाले थे, उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story