ind vs eng: टीम इंडिया के लिए खतरे की आहट, 4 साल बाद खूंखार पेसर की इंग्लैंड टीम में हो सकती वापसी

jofra archer, jofra archer test cricket
X

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज की 4 साल बाद टीम में वापसी हो सकती है। 

ind vs eng test series: इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की टेस्ट क्रिकेट में वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं। आर्चर 22 जून से डरहम के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप मैच में ससेक्स के लिए रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी करेंगे।

ind vs eng test series: इंग्लैंड को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले एक बड़ी राहत की खबर मिल सकती है। तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर लंबे समय बाद रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो वो 2 जुलाई से एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

Sky Sports की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्चर 22 जून से ससेक्स की ओर से डरहम के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप में खेलते नजर आएंगे। हालांकि शुरुआत में वो 12 सदस्यीय ट्रैवलिंग स्क्वॉड में शामिल नहीं थे लेकिन ECB (इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड) ने पुष्टि की है कि वो मैच के लिए ट्रेवल करेंगे। अगर आर्चर इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और फिट रहते हैं, तो उनका नाम इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है।

बता दें, आर्चर ने आखिरी बार 2021 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में रेड-बॉल क्रिकेट खेला था। उसके बाद से वो लगातार चोट से जूझते रहे हैं।

IPL में भी नहीं चल पाए थे आर्चर

हाल ही में आर्चर IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से उतरे थे लेकिन उनका और टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। राजस्थान रॉयल्स 14 में से सिर्फ 4 मैच जीतकर नौवें स्थान पर रही। आर्चर ने 12 मैचों में सिर्फ 11 विकेट लिए और उनका इकोनॉमी रेट 9.47 रहा। इस प्रदर्शन ने सवाल जरूर खड़े किए थे, लेकिन अब वो रेड-बॉल फॉर्मेट में वापसी को लेकर गंभीर नजर आ रहे।

भारत के खिलाफ इंग्लैंड के गेंदबाज संघर्ष करते दिखे

हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड की गेंदबाज़ी बुरी तरह संघर्ष करती नजर आई। भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए, जिसमें यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (147) और ऋषभ पंत (134) का बड़ा योगदान रहा। ऐसे में आर्चर की वापसी इंग्लैंड के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है, खासकर उस पिच पर जहां गेंदबाज़ों को मदद की दरकार होती है। अब सबकी नजर 22 जून से शुरू होने वाले डरहम बनाम ससेक्स मुकाबले पर है, क्योंकि यहीं से तय होगा कि क्या जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में वापसी करेंगे?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story