wi vs aus: जेडन सील्स को 'पंजा' खोलने के बाद मिली सजा, एक गलती पर ICC ने लिया बड़ा एक्शन

जेडन सील्स को पंजा खोलने के बाद मिली सजा, एक गलती पर ICC ने लिया बड़ा एक्शन
X
wi vs aus: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने पैट कमिंस को आउट करने के बाद जिस तरह इशारा किया, उसपर आईसीसी ने कार्रवाई की।

wi vs aus: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारबाडोस टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को आउट करने के बाद गुस्से में ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा करना भारी पड़ा। ICC ने उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी मानते हुए मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया और एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया।

यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 55वें ओवर में हुई जब पैट कमिंस 28 रन बनाकर मिड ऑफ पर कैच आउट हुए। आउट करने के बाद सील्स ने आक्रामक तरीके से कमिंस की ओर इशारा किया और ड्रेसिंग रूम की दिशा में इशारा किया जो खेल भावना के खिलाफ माना गया।

ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत सील्स पर यह कार्रवाई हुई है। इस अनुच्छेद के मुताबिक, 'ऐसी भाषा, हरकतें या इशारे जो आउट हुए बल्लेबाज को उकसाने या अपमानित करने के मकसद से किए जाएं, उन्हें अनुशासनहीनता माना जाएगा।'

मैच के बाद जेडन सील्स ने सफाई दी कि उनका इरादा किसी को भड़काने का नहीं था। उन्होंने कहा, 'पैट ने मुझ पर कुछ अच्छे शॉट लगाए थे, तो मैंने बस गुस्से में ड्रेसिंग रूम का रास्ता दिखा दिया। इसमें कुछ खास नहीं था, बस थोड़ा फ्रस्ट्रेशन था।' यह सील्स की पिछले 24 महीनों में दूसरी गलती है, जिससे अब उनके खाते में दो डिमेरिट प्वाइंट हो चुके हैं।

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 180 रन पर सिमट गई, जिसमें सील्स ने शानदार 5 विकेट लिए। हालांकि, वेस्टइंडीज की हालत भी कुछ खास नहीं रही। पहले दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 57/4 का स्कोर बनाया और अगले दिन पूरी टीम 190 पर ऑलआउट हो गई।

तीसरी पारी में जब वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 92/4 तक पहुंचा दिया, तो मुकाबला कांटे का हो गया। इसी दौरान टीवी अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक के कई फैसलों को लेकर विवाद हुआ, जो वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ गए। टीम के हेड कोच डैरेन सैमी ने भी इन फैसलों पर नाराज़गी जताई और कहा कि कुछ फैसले गंभीर रूप से पक्षपाती लग रहे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story