भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट: तीसरे दिन का खेल समाप्त, भारत को 96 रन की बढ़त; केएल राहुल-शुभमन गिल से उम्मीदें

भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट: तीसरे दिन का खेल समाप्त, भारत को 96 रन की बढ़त
India vs England first Test- day 3 highlights: लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। तीसरे दिन स्टंप्स के समय भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 96 रनों की हो चुकी है। बल्लेबाजी क्रीज पर केएल राहुल 47 रन और कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर नाबाद हैं।
भारत की दूसरी पारी की खराब शुरुआत
पहली पारी में शानदार शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में फ्लॉप रहे। वह सिर्फ 4 रन बनाकर ब्रायडन कार्स की गेंद पर विकेटकीपर जेमी स्मिथ को कैच थमा बैठे। वहीं, डेब्यू मैच खेल रहे साई सुदर्शन ने 48 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 30 रन बनाए, लेकिन बेन स्टोक्स की गेंद पर वह भी पवेलियन लौट गए।
राहुल-गिल से बड़ी पारी की उम्मीद
अब जब चौथे दिन का खेल शुरू होगा, तो टीम इंडिया को केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल से बड़ी साझेदारी की उम्मीद होगी। पहली पारी के शतकवीर ऋषभ पंत और टेस्ट टीम में वापसी कर रहे करुण नायर से भी अच्छे स्कोर की अपेक्षा रहेगी। भारत की कोशिश रहेगी कि दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड को लक्ष्य का पीछा करने के लिए दबाव में डाला जाए।
इंग्लैंड की पहली पारी: पोप और ब्रूक ने किया कमाल
इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 465 रन पर सिमटी। इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने शानदार 106 रन बनाए। वहीं, हैरी ब्रूक 99 रन पर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से आउट हुए। बेन डकेट ने 62, जेमी स्मिथ ने 40 और क्रिस वोक्स ने 38 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। इंग्लैंड भारत की पहली पारी (471 रन) से 6 रन पीछे रही।
बुमराह की शानदार गेंदबाजी
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 24.4 ओवर में 5 मेडन रखते हुए 83 रन देकर 5 विकेट झटके। प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट हासिल किए।
Enough is Enough Jasprit Bumrah should recreate this today vs Pope#ENGvIND#INDvsENGpic.twitter.com/LZB9VH4tMU
— Mumbai Indians FC (@MIPaltanFamily) June 22, 2025
चौथे दिन पर निगाहें
अब सबकी निगाहें चौथे दिन के खेल पर टिकी होंगी, जहां भारत अपनी बढ़त को मजबूत करना चाहेगा। इंग्लैंड को मुकाबले से बाहर करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को संयम और आक्रामकता के संतुलन के साथ बल्लेबाजी करनी होगी।
भारत बनाम इंग्लैंड- लीड्स टेस्ट 2025: संक्षिप्त स्कोरकार्ड
पहला टेस्ट | लीड्स | तीसरे दिन तक
भारत- पहली पारी: 471 रन
शुभमन गिल- 147 रन
यशस्वी जायसवाल- 101 रन
ऋषभ पंत- 134 रन
केएल राहुल- 42 रन
गेंदबाजी:
जोश टंग- 4 विकेट
बेन स्टोक्स- विकेट
इंग्लैंड- पहली पारी: 465 रन
ओली पोप- 106 रन
हैरी ब्रूक- 99 रन
बेन डकेट- 62 रन
गेंदबाजी:
जसप्रीत बुमराह- 5 विकेट (24.4 ओवर, 83 रन)
प्रसिद्ध कृष्णा- 3 विकेट
भारत- दूसरी पारी (तीसरे दिन स्टंप्स तक): 90/2
यशस्वी जायसवाल- 4 रन
साई सुदर्शन- 30 रन
केएल राहुल- 47* रन (75 गेंद, 7 चौके)
शुभमन गिल- 6* रन
भारत की बढ़त: 96 रन