India vs England 2nd Test Day 1 Highlights: शुभमन गिल का शानदार शतक, क्रिस वोक्स को 2 विकेट; क्या होगा दूसरे दिन?

India vs England 2nd Test Day 1 Highlights: शुभमन गिल का शानदार शतक
India vs England 2nd Test Day 1 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में पहले दिन का खेल भारत के पक्ष में रहा। भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं।
कप्तान शुभमन गिल ने लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए 114 रन पर नाबाद हैं। उनके साथ रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। दूसरी ओर, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर मेजबान टीम को कुछ राहत दिलाई।
आइए जानते हैं पहले दिन के प्रमुख हाइलाइट्स।
Stumps on the opening day of the 2nd Test 🏟️#TeamIndia finish Day 1 with 310/5 on board 👌👌
— BCCI (@BCCI) July 2, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND pic.twitter.com/hzMC3Befky
India vs England 2nd Test Day 1: पहली पारी का हाल
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की। राहुल केवल 2 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर आए करुण नायर ने 31 रन बनाए और जायसवाल के साथ 80 रन की साझेदारी की। हालांकि, नायर एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके।
India vs England 2nd Test Day 1: यशस्वी जायसवाल की आक्रामक शुरुआत
यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान किया। उन्होंने 107 गेंदों में 87 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें कई शानदार शॉट्स शामिल थे। जायसवाल और गिल की साझेदारी ने भारत को शुरुआती झटकों से उबारकर स्कोर को 155/2 तक पहुंचाया। हालांकि, वह अपने शतक से चूक गए और जोश टंग की गेंद पर आउट हो गए।
India vs England 2nd Test Day 1: क्रिस वोक्स ने दिलाई इंग्लैंड को राहत
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 21 ओवर में 59 रन देकर 2 विकेट लिए। वोक्स ने केएल राहुल (23) और नितीश कुमार रेड्डी को आउट कर भारत को मध्य क्रम में झटके दिए। उनके अनुशासित गेंदबाजी ने इंग्लैंड को खेल में बनाए रखा। इसके अलावा, शोएब बशीर ने रिषभ पंत (25) का महत्वपूर्ण विकेट लिया, जबकि बेन स्टोक्स और ब्रायडन कार्स ने भी एक-एक विकेट हासिल किया।
India vs England 2nd Test Day 1: रिषभ पंत और नितीश रेड्डी का निराशाजनक प्रदर्शन
रिषभ पंत, जो पहले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाकर सुर्खियां बटोर चुके थे, इस बार केवल 25 रन बना सके। शोएब बशीर की गेंद पर वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में जक क्राउली को कैच दे बैठे। वहीं, नितीश कुमार रेड्डी भी बिना खाता खोले वोक्स की गेंद पर पवेलियन लौट गए, जिससे भारत 208/4 पर संकट में आ गया था।
India vs England 2nd Test Day 1: रविंद्र जडेजा का महत्वपूर्ण योगदान
पंत और रेड्डी के जल्दी आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा ने गिल का बखूबी साथ दिया। जडेजा ने 41 रनों की नाबाद पारी खेली और गिल के साथ मिलकर भारत को दिन के अंत तक और नुकसान से बचाया। उनकी साझेदारी ने इंग्लैंड को दिन के अंत में और विकेट लेने से रोका।
India vs England 2nd Test Day 1: इंग्लैंड की गेंदबाजी में कमी
इंग्लैंड के गेंदबाज पहले दिन पूरी तरह से प्रभावी नहीं दिखे। वोक्स को छोड़कर बाकी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका दिया। खासकर जोश टंग और शोएब बशीर को भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से खेला। बेन स्टोक्स ने भले ही एक विकेट लिया, लेकिन उनकी गेंदबाजी में वह धार नजर नहीं आई, जिसकी उम्मीद थी।
India vs England 2nd Test Day 1: भारत की मजबूत स्थिति
पहले दिन के खेल के अंत में भारत 85 ओवर में 310/5 के स्कोर पर पहुंच गया। गिल और जडेजा की साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। इंग्लैंड को दूसरे दिन जल्दी विकेट लेने होंगे, वरना भारत 400+ का स्कोर खड़ा कर सकता है, जो इस सपाट पिच पर चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।
India vs England 2nd Test Day 1: पहले दिन का स्कोर
- भारत: 310/5 (85 ओवर)
- शुभमन गिल: 114* (199 गेंद, 11 चौके)
- रविंद्र जडेजा: 41*
- यशस्वी जायसवाल: 87
- क्रिस वोक्स: 2/59
- शोएब बशीर, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स: 1-1 विकेट
India vs England 2nd Test Day 2: क्या होगा दूसरे दिन?
दूसरे दिन भारत की नजरें गिल और जडेजा की साझेदारी को और बड़ा करने पर होंगी। अगर ये दोनों बल्लेबाज दिन की शुरुआत में टिके रहे, तो भारत 450+ का स्कोर बना सकता है। वहीं, इंग्लैंड को जल्दी विकेट लेकर भारतीय पारी को समेटना होगा। मौसम भी इस टेस्ट में अहम भूमिका निभा सकता है, क्योंकि बारिश की संभावना जताई जा रही है।