T20I Powerplay rules: अब मेंस टी20 में ओवर नहीं...गेंदों के हिसाब से तय होगा पावरप्ले, जानें आईसीसी ने क्या-क्या बदलाव किए

अब मेंस टी20 में ओवर नहीं...गेंदों के हिसाब से तय होगा पावरप्ले, जानें आईसीसी ने क्या-क्या बदलाव किए
X
ICC Changed Powerplay rules in men's T2OI: ICC ने पावरप्ले की लंबाई अब ओवर के बजाय गेंदों के हिसाब से तय करने का फैसला किया है।यह नियम 2 जुलाई से लागू होगा और पहले से इंग्लैंड के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में अपनाया जा चुका है। जानिए क्या है नया नियम और इससे जुड़ी खास बातें।

ICC Changed Powerplay rules in men's T20I: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पावरप्ले को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। अब बारिश या किसी कारण से ओवर घटने पर पावरप्ले की लंबाई ओवर के बजाय गेंदों के हिसाब से तय होगी। यह नया नियम 2 जुलाई 2025 से लागू होगा और इसे पहले से इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में आजमाया जा चुका।

इससे पहले पावरप्ले की लंबाई हमेशा ओवरों के आधार पर तय होती थी, लेकिन अब गेंदों के हिसाब से राउंडिंग कर 30% के अनुपात में पावरप्ले दिया जाएगा।

क्या है नया नियम?

अब तक टी20 इंटरनेशनल में 20 ओवर के मैच में पहले 6 ओवर का पावरप्ले होता है, जिसमें सिर्फ दो खिलाड़ी 30-यार्ड सर्कल के बाहर रह सकते हैं। लेकिन जब मैच के ओवर घटते थे (जैसे बारिश के कारण), तो पावरप्ले को पूरा ओवर में राउंड किया जाता था, जिससे असंतुलन आ जाता था।

नई व्यवस्था में अब क्या होगा:

  • 5 ओवर के मैच में पावरप्ले होगा 1.3 ओवर (यानि 9 गेंद)
  • 6 ओवर के मैच में पावरप्ले होगा 1.5 ओवर (यानी 11 गेंद)
  • 7 ओवर के मैच में पावरप्ले होगा 2.1 ओवर (यानि 13 गेंद)
  • 8 ओवर के मैच में पावरप्ले होगा 2.2 ओवर (यानि 14 गेंद)
  • 9 ओवर के मैच में पावरप्ले होगा 2.4 ओवर (यानि 16 गेंद)
  • 10 ओवर के मैच में पावरप्ले होगा 3.0 ओवर (यानी 18 गेंद)
  • 11 ओवर के मैच में पावरप्ले होगा 3.2 ओवर (यानी 20 गेंद)
  • ...19 ओवर के मैच में पावरप्ले होगा 5.4 ओवर (यानी 34 गेंद)

यह नियम इंग्लैंड के T20 Blast में पहले से लागू है और खिलाड़ियों व अंपायरों को इससे कोई परेशानी नहीं होती। ICC ने बताया कि मैच के दौरान अंपायर तीसरे ओवर की दूसरी गेंद के बाद सिग्नल देंगे, जिसके बाद बाकी फील्डर सर्कल के बाहर जा सकेंगे।

क्यों जरूरी था बदलाव?

कई बार देखा गया कि पावरप्ले का पूरा एक ओवर राउंड करना विरोधी टीम को बड़ा फायदा देता है। नई व्यवस्था में पावरप्ले का हिस्सा गेंदों के हिसाब से राउंड होगा, जिससे मैदान में संतुलन बना रहेगा। यह ज्यादा निष्पक्ष माना जा रहा है।

टेस्ट क्रिकेट में भी नए नियम

  • अब टेस्ट क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक का उपयोग किया जाएगा ताकि ओवर रेट कंट्रोल में रहे।
  • कैच लेने के बाद अगर नो-बॉल चेक की जा रही है तो अब उसका भी फेयरनेस रिव्यू होगा।
  • घरेलू फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में अब पूरे समय के लिए प्लेइंग रिप्लेसमेंट की अनुमति होगी।

कब से लागू होंगे ये नियम?

टेस्ट क्रिकेट से जुड़े नियम पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) में लागू हो चुके हैं।

टी20 और वनडे (व्हाइट बॉल क्रिकेट) से जुड़े नियम 2 जुलाई 2025 से लागू होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story