Cricket at LA Olympics: 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में 12 जुलाई से शुरू होंगे मुकाबले, जानें किस दिन मेडल मैच

cricket at LA Olympics 2028
X

cricket at LA Olympics 2028: लॉस एंजिल्स ओलंपिक में 12 जुलाई से क्रिकेट के मुकाबले शुरू होंगे। 

Cricket at LA Olympics: 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट के मुकाबले 12 जुलाई से खेले जाएंगे। वहीं, मेडल मैच 20 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे। पुरुष और महिला वर्ग में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी और सभी मैच टी20 फॉर्मेट में होंगे।

Cricket at LA Olympics: 2028 के लॉस एंजिल्स ओलिंपिक में क्रिकेट की वापसी होने जा रही। इन खेलों में क्रिकेट के मुकाबले 12 जुलाई से शुरू होंगे जबकि 20 और 29 जुलाई को मेडल के मुकाबले खेल जाएंगे। सभी मैच T20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे और इसमें मेंस और वुमेंस दोनों कैटेगरी में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी।

ओलंपिक क्रिकेट मुकाबलों का आयोजन लॉस एंजिल्स से करीब 50 किलोमीटर दूर पोमोना शहर के फेयरग्राउंड स्टेडियम (Fairplex) में किया जाएगा। यह एक अस्थायी लेकिन खासतौर पर क्रिकेट के लिए तैयार किया गया स्टेडियम होगा। यह वही वेन्यू है, जहां 1922 से LA काउंटी फेयर होता रहा है और जो कई बड़े इवेंट्स की मेज़बानी कर चुका है।

लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट के मेडल मैच 20 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे।

क्रिकेट प्रतियोगिता का शेड्यूल कुछ इस प्रकार रहेगा:

  • मैच की शुरुआत 12 जुलाई से होगी।
  • मेडल मुकाबले 20 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे।
  • हर दिन दो मैच (डबल हेडर) होंगे-सुबह 9 बजे और शाम 6:30 बजे (स्थानीय समय)।
  • 14 और 21 जुलाई को कोई मैच नहीं होगा।

हर टीम 15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड बना सकती है और कुल 180 खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। यह कार्यक्रम न सिर्फ खेलप्रेमियों को रोमांचित करेगा, बल्कि अमेरिका में क्रिकेट को नई पहचान भी देगा।

लॉस एंजिल्स की मेयर करेन बैस ने कहा, 'जब पूरी दुनिया LA ओलंपिक 2028 के लिए यहां आएगी, हम हर मोहल्ले को इसकी मेज़बानी का हिस्सा बनाएंगे। यह खेलों की विरासत को आगे बढ़ाने वाला मौका है।' उन्होंने आगे बताया कि प्ले LA कार्यक्रम के तहत अब तक 10 लाख से ज्यादा बच्चों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जो LA28 की बड़ी उपलब्धि है।

ओलंपिक में 124 साल बाद क्रिकेट

क्रिकेट पिछली बार ओलंपिक में 1900 में शामिल हुआ था, तब सिर्फ दो टीमें-ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस ने हिस्सा लिया था। इसमें ब्रिटेन ने जीत दर्ज की थी। अब क्रिकेट की यह ऐतिहासिक वापसी उसके बढ़ते असर का सबूत है। 2024 T20 वर्ल्ड कप के दौरान अमेरिका के ग्रैंड प्रेयरी, लॉडरहिल और न्यूयॉर्क में मैचों की मेज़बानी ने भी अमेरिका में इस खेल की लोकप्रियता को बढ़ाया है। 2028 ओलंपिक क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है, जिसकी तैयारी ज़ोरों पर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story