BCCI: बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया A टीम का किया ऐलान, देखें स्क्वाड

Team India A squad for England tour: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत A टीम की 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बंगाल के ऑपनर अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि कई बड़े खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए चुना गया है।
यशस्वी जायसवाल और करुण नायर को मौका
हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के सर्वाधिक रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया गया है। वह पहले अनऑफिशियल टेस्ट से उपलब्ध होंगे, क्योंकि उनका आईपीएल राजस्थान रॉयल्स के अंतिम लीग मैच के साथ समाप्त हो जाएगा। वहीं, अनुभवी करुण नायर को भी टीम में जगह मिली है। विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया में नंबर 4 की पोजीशन के लिए खिलाड़ी तलाश रही है, और नायर इसके लिए एक मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं।
शार्दुल ठाकुर को भी टीम में जगह मिली
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भी टीम में शामिल किया गया है। वह पूर्व में इंग्लैंड में 4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 173 रन बनाए और 10 विकेट भी लिए। इसके अलावा, नितिश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, आकाश दीप, सरफराज खान और ईश्वरन जैसे युवा खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है।
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
— BCCI (@BCCI) May 16, 2025
India A’s squad for tour of England announced.
All The Details 🔽
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत A टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।
शुभमन गिल दूसरे मैच से जुड़ेंगे
शुभमन गिल अपने गुजरात टाइटंस टीममेट साई सुधारसन के साथ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट से टीम में शामिल होंगे। रोहित के रिटायरमेंट के बाद गिल को भारत का अगला टेस्ट कप्तान बनाए जाने की भी चर्चा है।
इंडिया-ए का इंग्लैंड दौरा (शेड्यूल)
पहला मैच: 30 मई-2 जून, केंटरबरी
दूसरा मैच: 6 जून-9 जून, नॉर्थम्पटन
इंट्रा स्क्वॉड मैच: 13 जून-16 जून, बेकेनहम