WI vs AUS: हार के लिए अंपायर जिम्मेदार! वेस्टइंडीज कप्तान रोस्टन चेज का बड़ा धमाका, बोले- हमारे साथ न्याय नहीं हुआ

AUS vs WI Test Controversy: बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 159 रन की हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने अंपायरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैच में लिए गए कई संदिग्ध फैसलों ने नतीजे को प्रभावित किया और टीम के मनोबल को तोड़ा।
मैच के बाद चेज ने कहा, "हमने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 180 रन पर समेट दिया था और खुद 10 रन की बढ़त ली। हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन फिर कुछ ऐसे फैसले हुए जो पूरी तरह हमारे खिलाफ थे।"
https://t.co/q4iOjIRAiK
— NationPress (@np_nationpress) June 28, 2025
Did Roston Chase Slam Umpiring Decisions After West Indies’ Loss to Australia? pic.twitter.com/kwBj75XfB6
उन्होंने शाई होप और खुद के विकेट को संदिग्ध बताया और कहा कि डीआरएस और टीवी अंपायरिंग से कई कठोर निर्णय हमारे खिलाफ गए। "आप मैदान पर अपना सब कुछ देते हैं, लड़ते हैं, लेकिन जब सब आपके खिलाफ महसूस हो, तो वह दिल तोड़ने वाला होता है।"
हेड कोच डेरेन सैमी भी इन फैसलों से नाराज थे और मैच रेफरी से शिकायत करने पहुंचे थे। रोस्टन चेज ने आगे कहा कि खिलाड़ियों की तरह अंपायर्स को भी गलत फैसलों के लिए जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमसे गलती हो तो हमें सजा मिलती है, पर अंपायरों की गलती पर कोई कार्रवाई नहीं होती। एक फैसला किसी खिलाड़ी का करियर खत्म कर सकता है। इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।