WI vs AUS: हार के लिए अंपायर जिम्मेदार! वेस्टइंडीज कप्तान रोस्टन चेज का बड़ा धमाका, बोले- हमारे साथ न्याय नहीं हुआ

हार के लिए अंपायर जिम्मेदार! वेस्टइंडीज कप्तान रोस्टन चेज का बड़ा धमाका, बोले- हमारे साथ न्याय नहीं हुआ
X
wi vs aus test: वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में हार का ठीकरा अंपायरिंग पर फोड़ा। उन्होंने डीआरएस फैसलों को संदिग्ध बताया और मैच अधिकारियों पर जवाबदेही की मांग की।

AUS vs WI Test Controversy: बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 159 रन की हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने अंपायरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैच में लिए गए कई संदिग्ध फैसलों ने नतीजे को प्रभावित किया और टीम के मनोबल को तोड़ा।

मैच के बाद चेज ने कहा, "हमने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 180 रन पर समेट दिया था और खुद 10 रन की बढ़त ली। हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन फिर कुछ ऐसे फैसले हुए जो पूरी तरह हमारे खिलाफ थे।"

उन्होंने शाई होप और खुद के विकेट को संदिग्ध बताया और कहा कि डीआरएस और टीवी अंपायरिंग से कई कठोर निर्णय हमारे खिलाफ गए। "आप मैदान पर अपना सब कुछ देते हैं, लड़ते हैं, लेकिन जब सब आपके खिलाफ महसूस हो, तो वह दिल तोड़ने वाला होता है।"

हेड कोच डेरेन सैमी भी इन फैसलों से नाराज थे और मैच रेफरी से शिकायत करने पहुंचे थे। रोस्टन चेज ने आगे कहा कि खिलाड़ियों की तरह अंपायर्स को भी गलत फैसलों के लिए जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमसे गलती हो तो हमें सजा मिलती है, पर अंपायरों की गलती पर कोई कार्रवाई नहीं होती। एक फैसला किसी खिलाड़ी का करियर खत्म कर सकता है। इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story