Sawan Somvar Upay: सावन सोमवार में करें ये खास उपाय, मिलेगी भगवान भोलेनाथ की कृपा

Sawan 2025 somvar Upay
X
Sawan Somvar Upay: सावन के सोमवार करें ये 5 विशेष उपाय और पाएं शिव कृपा। जानें कैसे मिलेगा सुख, समृद्धि, विवाह में सफलता और मानसिक शांति।

Sawan Somvar Upay: श्रावण मास का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है, विशेषकर भगवान शिव की आराधना के लिए। सावन में आने वाले प्रत्येक सोमवार को श्रावण सोमवार व्रत रखा जाता है, जिसे करने से भक्तों को शिव कृपा प्राप्त होती है और जीवन के तमाम कष्टों से मुक्ति मिलती है।

इस साल सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई 2025 से हो रही है। जिसमें 4 सोमवार पड़ रहे हैं। इन चार पवित्र सोमवारों पर कुछ विशेष उपाय करके श्रद्धालु न केवल भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं, बल्कि स्वास्थ्य, दांपत्य जीवन, आर्थिक और मानसिक शांति से जुड़ी समस्याओं से भी राहत पा सकते हैं।

सावन सोमवार के विशेष उपाय

दूध से अभिषेक करें
प्रातः काल शिवलिंग पर शुद्ध जल व गाय के दूध से अभिषेक करें और "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें।

बिल्वपत्र अर्पित करें
शिवलिंग पर तीन पत्तियों वाला बिल्वपत्र अर्पित करें, जिस पर साफ अक्षरों में "ॐ" लिखा हो।

सफेद वस्त्र धारण करें
सावन सोमवार को सफेद या हल्के रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है। यह मन की शुद्धता का प्रतीक होता है।

कच्चे चावल और शहद अर्पित करें
शिवलिंग पर कच्चे चावल और शुद्ध शहद अर्पित करें। इससे विवाह संबंधी अड़चनें दूर होती हैं।

गरीबों को भोजन कराएं
संध्या के समय जरूरतमंदों को भोजन कराने से पुण्य फल प्राप्त होता है और पारिवारिक समस्याएं दूर होती हैं।

पंडितों के अनुसार, श्रद्धा और नियमपूर्वक किए गए ये छोटे उपाय जीवन की दिशा को सकारात्मक बना सकते हैं और शिव कृपा से हर संकट से उबरने की शक्ति प्रदान करते हैं।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story