Sawan 2025: सावन महीने में होंगे ये प्रमुख व्रत और त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

Sawan 2025 festival list
X
सावन 2025 में सोमवार व्रत, हरियाली तीज, नाग पंचमी, रक्षाबंधन समेत कई पर्व मनाए जाएंगे। जानें पूरी व्रत और त्योहारों की लिस्ट तिथियों सहित।

Sawan 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, वर्ष 2025 में सावन मास की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है। यह पूरा महीना भगवान शिव की आराधना और विशेष व्रत-उपवासों के लिए जाना जाता है। इस पवित्र समय में शिवभक्त जलाभिषेक, व्रत, जप और रुद्राभिषेक जैसे अनुष्ठानों से भगवान शंकर को प्रसन्न करते हैं।

सावन में चार सोमवार व्रत, तीज-त्योहार, और एकादशी, प्रदोष, शिवरात्रि जैसे अनेक पर्व मनाए जाएंगे। यही नहीं, रक्षाबंधन और नाग पंचमी जैसे प्रमुख त्योहार भी इसी महीने में पड़ रहे हैं।

सावन 2025 के प्रमुख पर्व और व्रत की सूची

  • 11 जुलाई: सावन माह का प्रारंभ
  • 14 जुलाई: पहला सोमवार व्रत और संकष्टी चतुर्थी
  • 15 जुलाई: मंगला गौरी व्रत
  • 16 जुलाई: कर्क संक्रांति
  • 17 जुलाई: कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
  • 20 जुलाई: मासिक कार्तिगाई
  • 21 जुलाई: दूसरा सोमवार व्रत और कामिका एकादशी
  • 22 जुलाई: दूसरा मंगला गौरी व्रत और भौम प्रदोष
  • 23 जुलाई: सावन शिवरात्रि
  • 24 जुलाई: हरियाली अमावस्या और पितृ तर्पण
  • 27 जुलाई: हरियाली तीज
  • 28 जुलाई: तीसरा सोमवार व्रत और विनायक चतुर्थी
  • 29 जुलाई: नाग पंचमी और तीसरा मंगला गौरी व्रत
  • 01 अगस्त: मासिक दुर्गाष्टमी
  • 04 अगस्त: अंतिम सोमवार व्रत
  • 05 अगस्त: अंतिम मंगला गौरी व्रत और पुत्रदा एकादशी
  • 06 अगस्त: अंतिम प्रदोष व्रत
  • 08 अगस्त: वरलक्ष्मी व्रत
  • 09 अगस्त: सावन पूर्णिमा और रक्षाबंधन

धार्मिक महत्त्व
श्रावण मास को भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना माना जाता है। खासतौर पर सोमवार को व्रत रखने से जीवन में सुख-शांति, संतान प्राप्ति और वैवाहिक सुख की प्राप्ति मानी जाती है। वहीं, तीज-नाग पंचमी जैसे पर्व स्त्रियों के लिए विशेष माने जाते हैं।

क्या करें इस महीने में?
सावन में व्रत-उपवास के साथ-साथ जल, फल और पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करना शुभ माना जाता है। साथ ही शिवपुराण का पाठ, रुद्राभिषेक और महामृत्युंजय जाप भी लाभकारी होता है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story