Jyotish Upay: क्या आपका भी पढ़ाई में नहीं लगता मन?, करें ये ज्योतिष उपाय; मिलेगा लाभ

Jyotish Upay: आज के डिजिटल युग में फोकस की कमी सिर्फ छात्रों तक सीमित नहीं रही, बल्कि प्रोफेशनल्स और अभिभावकों के लिए भी यह एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। विशेषज्ञों का मानना है कि ध्यान केंद्रित न कर पाना हमारी दिनचर्या, वास्तु दोष और ग्रहों की स्थिति से गहराई से जुड़ा हुआ है।
मां शारदा पीठ के ज्योतिषाचार्य डॉ. मनीष गौतम जी महाराज ने बताया कि कि यदि हम कुछ आसान उपायों और दिशाओं का पालन करें, तो न केवल पढ़ाई में मन लगेगा बल्कि कार्यक्षमता और आत्मविश्वास में भी बड़ा सुधार होगा।
ध्यान भटकने के मुख्य कारण
मोबाइल और डिजिटल डिस्ट्रैक्शन
पढ़ाई के समय मोबाइल का अत्यधिक उपयोग छात्रों को सतही सोच और कमजोर मेमोरी की ओर ले जाता है।
गलत दिशा में बैठकर पढ़ाई
उत्तर दिशा एकाग्रता के लिए सबसे उत्तम मानी जाती है, जबकि पश्चिम दिशा परीक्षा की घबराहट को कम करती है।
अव्यवस्थित स्टडी स्पेस
बिस्तर पर पढ़ना या फैली हुई किताबें ऊर्जा प्रवाह को बाधित करती हैं।
ज्योतिषीय उपाय
- सूर्य को जल अर्पित करें आत्मबल के लिए।
- बुधवार को हरे वस्त्र पहनें याददाश्त बढ़ाने के लिए।
- गुरुवार को पीले कपड़े धारण करें ज्ञान की ग्रहण क्षमता को मजबूत करने हेतु।
- राहु-केतु को शांत करने के लिए कौवों को दाना डालें और पुराने गैजेट्स ठीक कराएं।
वास्तु के अनुसार सुझाव
- स्टडी टेबल पर मां सरस्वती का मंत्र लिखकर रखें।
- पढ़ाई करते समय उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख रखें।
- स्टडी टेबल साफ और व्यवस्थित रखें।
फोकस बढ़ाने के लिए जरूरी है डिजिटल डिटॉक्स, अनुशासित दिनचर्या और सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण। इन आसान उपायों को अपनाकर न सिर्फ विद्यार्थी, बल्कि हर व्यक्ति जीवन में सफलता की ओर एक कदम बढ़ा सकता है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।