हिंदू राष्ट्र से सनातन यात्रा तक: लखनऊ की धर्म संसद में 7 प्रस्ताव पारित; लव जिहाद रोकने के लिए बनेगी सनातनी सेना

Dharma Sansad in Lucknow: लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रविवार (4 मई 2025) को धर्म संसद हुई। विश्व हिंदू परिषद के इस सम्मेलन में काशी, अयोध्या और मथुरा सहित देशभर के साधु-संत शामिल हुए। इस दौरान भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने सहित 7 प्रस्ताव पारित किए गए
धर्म संसद में विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने मंदिरों और हिंदुओं की सुरक्षा के लिए मुस्लिम इलाकों में कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। बताया कि सनातनी हेल्पलाइन नंबर जारी कर बंगाल से कश्मीर तक सनातन यात्रा निकाली जाएगी।
ज्वलंत मुद्दों पर विचार मंथन
अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने बताया, धर्म संसद में हिंदू समाज से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर विचार मंथन हुआ है। इस दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रस्ताव पारित किए गए हैं। धर्म संसद में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी शामिल हुए।
मुस्लिम इलाकों में सनातन कवच
महंत राजू दास ने कहा, पहलगाम जैसी आतंकी हमला दोबारा न हो इसके लिए हिन्दू राष्ट्र जरूरी है। विश्व हिंदू रक्षा दल मुस्लिम इलाकों में सनातन कवच (कार्यलय) बनाने का फैसला किया है। ताकि, सनातनियों और मंदिरों की रक्षा हो सके।
मुर्शिदाबाद घटना की निंदा
धर्म संसद में शामिल संत-महंतों ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई घटना की निंदा की। साथ ही वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सनातन यात्रा निकलने का फैसला किया है। जून में यह यात्रा पश्चिम बंगाल से शुरू होकर कश्मीर तक जाएगी।
यह भी पढ़ें: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने 'राहुल गांधी को हिंदू धर्म से निकाला
सनातन गौरव सम्मान
धर्म संसद ने यह भी तय हुआ कि धर्म की रक्षा करने वालों को सनातन गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा। हिंदू लड़कियों से मुस्लिम लड़कों से शादी न करें, इसके लिए अभियान चलाया जाएगा। लव जिहाद और लैंड जिहाद की घटनाएं रोकने सनातनी सेना बनाने का फैसला हुआ।