Ketu Gochar 2025: 18 मई से बदल जायेगी इन 4 राशियों की किमस्त! केतु का गोचर करेगा मालामाल

Ketu Gochar 2025 Lucky Horoscope : ज्योतिष शास्त्र में केतु को मायावी ग्रह कहा गया है। केतु ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में जाने के लिए करीब 18 महीने का समय लेता है। इसी कड़ी में अब केतु 18 मई 2025, रविवार को सिंह राशि में प्रवेश करेगा। केतु का यह गोचर राशिचक्र की सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा। इनमें से 4 राशियां ऐसी है, जिन्हें वित्त, नौकरी व व्यवसाय आदि में शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे। चलिए जानते है उन राशियों के बारे में-
केतु गोचर से लाभ लेने वाली राशियां
मिथुन राशि-
मिथुन राशि के जातकों के लिए केतु का गोचर काफी लाभकारी रहने वाला है। इन जातकों के तमाम रिश्तों में सुधार देखने को मिलेगा। साथ ही परिवार के साथ धार्मिक यात्रा के योग बनी बनेंगे। कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ कार्य आसान हो जाएगा। गोचर अवधि के बीच में वाहन या भवन में निवेश कर सकते है।
कन्या राशि-
केतु का राशि परिवर्तन कन्या राशि वालों के लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगा। इन जातकों को कानूनी मामलों में सफलता मिल सकती है। धन-संबंधी चल रही परेशानियों का अंत होना निश्चित है। इसके अलावा नौकरी में प्रमोशन के योग भी बनेंगे। साथ ही कारोबार गति पकड़ेगा। कर्ज मुक्ति की संभावना है।
धनु राशि-
धनु राशि वालों के लिए केतु का गोचर अनुकूल रहने वाला है। इन जातकों को धार्मिक स्थानों पर जाने का अवसर मिलेगा। कारोबारी जातकों को भी काम के सिलसिले में यात्राएं करनी पड़ सकती है। आमदनी के नए स्रोत बनने से कारोबार फलीभूत होगा। सेहत अच्छी बनी रहेगी लेकिन वाणी पर संयम रखें।
मकर राशि-
मकर राशि के जातकों के लिए केतु का राशि परिवर्तन लाभ दिलाने वाला रहेगा। इन जातकों की सेहत भी अच्छी होने वाली है। केतु गोचर प्रभाव से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन भी देखने को मिलेंगे। गोचर अवधि के दौरान धन-निवेश करने से अच्छे परिणाम भविष्य में देखने को मिलेंगे।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।