Uttarakhand Tunnel Rescue: ऋषिकेश AIIMS पहुंचे 41 मजदूर, 48 घंटे तक स्पेशल वार्ड में रहेंगे

Uttarkhand Tunnel Rescue: उत्तराखंड के उत्तकाशी की सिल्क्यूारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को मंगलवार की रात सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सभी मजदूरों को चिन्यालीसौड़ (Chinyalisaur) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया था। जहां मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही थी। बुधवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh) सामुदायिक केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने मजदूरों का हाल-चाल जाना और उनके परिजनों से बात की। इसके बाद सीएम ने सभी को एक-एक लाख रूपये का चेक दिया। अब मजदूरों को चिनूक हेलिकॉप्टर ऋषिकेश एम्स लाया गया है। जहां उनके मेडिकल चेकअप कराया जाएगा।
श्रमिकों से मिलने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉक्टर सभी श्रमिकों की स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। वे सभी ठीक हैं और स्वस्थ हैं। पीएम मोदी एक माता-पिता की तरह, श्रमिकों के कल्याण के बारे में चिंतित थे। हम भाग्यशाली हैं कि हमें पीएम मोदी का नेतृत्व मिला। जिनके नेतृत्व में देश का हर नागरिक सुरक्षित है। पूरे देश ने देखा मजदूर भाई टनल के अंदर फंसे थे। उन्हें बचाने के लिए दुनिया के सबसे अच्छे प्रयास किए गए। इसके अलावा हमने मजदूरों के साहस के लिए पुरस्कार के रूप में एक राशि दी है। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, सभी श्रमिकों को एम्स ऋषिकेश में चेकअप कराया जाएगा। वहां डॉक्टर जो सलाह देंगे। उसके तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सभी मजदूर ऋषिकेश एम्स लगाए गए हैं। यहां वह 48 घंटे तक स्पेशल वार्ड में रहेंगे
एंबुलेंस से सभी मजदूरों को ऋषिकेश एम्स लाया गया है। यहां वह अगले 48 घंटे तक स्पेशल वार्ड में रहेंगे। जहां डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं। देहरादून की डीएम का कहना है कि सभी कर्मियों को वार्डों में पहुंचा दिया गया है। मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है, और सभी श्रमिकों की जांच की जा रही है। फिलहाल, वे डॉक्टरों की निगरानी में है।
#WATCH | Rishikesh, Uttarakhand: Medical examination of all the 41 workers who were rescued from Silkyara tunnel yesterday, underway in Rishikesh AIIMS pic.twitter.com/7w8oH5Pff8
— ANI (@ANI) November 29, 2023
एम्स ऋषिकेश के लिए रवाना हुए 41 श्रमिक
भारतीय वायुसेना का विमान चिनूक जैसे ही 41 श्रमिकों को लेकर ऋषिकेश पहुंचा। वहां एम्स अस्पताल की एंबुलेंस मजदूरों के लिए खड़ी मिली। अब एंबुलेंस से उन्हें ऋषिकेश के एम्स अस्पताल ले जाया जाएगा। जहां उनका मेडिकल चेकअप होगा।
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | Ambulances arrive as IAF's transport aircraft Chinook, carrying 41 rescued workers, lands in Rishikesh.
— ANI (@ANI) November 29, 2023
It has been flown to AIIMS Rishikesh from Chinyalisaur for the workers' further medical examination. #Uttarakhand pic.twitter.com/6fdiDJmodb
मजदूरों को चिन्यालीसौड़ से ऋषिकेश लेकर पहुंचा चिनूक
भारतीय वायुसेना का परिवहन विमान चिनूक 41 श्रमिकों को लेकर ऋषिकेश पहुंच गया है। यहां से श्रमिकों की मेडिकल चेकअप के लिए ऋषिकेष के एम्स लाया गया है। इससे पहले उन्हें चिन्यालीसौड़ (Chinyalisaur) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया था।
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | IAF's transport aircraft Chinook, carrying 41 rescued workers, arrives in Rishikesh. It has been flown to AIIMS Rishikesh from Chinyalisaur for the workers' further medical examination.#Uttarakhand pic.twitter.com/hrWm1dlxsM
— ANI (@ANI) November 29, 2023
मजदूरों की तस्वीरें आई सामने
सुरंग से बाहर निकालने के बाद मजदूरों को चिन्यालीसौड़ से चिनूक हेलीकॉप्टर में बैठाकर ऋषिकेश लाया गया। चिनूक हेलीकॉप्टर की अंदर की तस्वीरें सामने आई है। जिसमें सभी श्रमिक एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
Uttarakhand | The 41 rescued workers from Uttarkashi tunnel, onboard the IAF Chinook helicopter, on their way to Rishikesh earlier today.
— ANI (@ANI) November 29, 2023
The chopper brought them to AIIMS Rishikesh from Chinyalisaur for their further medical examination. pic.twitter.com/9XiVv7eKgn
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Tunnel Rescue: सुरंग से निकाले गए मजदूरों से PM मोदी ने की बात
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS