Uttarakhand Global Investors Summit 2023: उत्तराखंड में आज से होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Uttarakhand Global Investors Summit 2023: उत्तराखंड में आज से होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
X
उत्तराखंड में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Uttarakhand Global Investors Summit) का आयोजन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का उद्घाटन करेंगे। इसमें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम बड़े उद्योगपतियों भी शिरकत करेंगे। इस समिट का उद्देश्य प्रदेश में बड़े उद्योग घरानों को आकर्षित करना है।

Uttarakhand Global Investors Summit 2023 : उत्तराखंड में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Uttarakhand Global Investors Summit) का आगाज होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का उद्घाटन करेंगे। इसमें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम बड़े उद्योगपतियों भी शिरकत करेंगे। इस समिट का उद्देश्य प्रदेश में बड़े उद्योग घरानों को आकर्षित करना है।

जानकारी के मुताबिक, देहरादून में शुक्रवार से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की जाएगी। इसको लेकर संबंधित विभागों की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह कार्यक्रम सुबह करीब 10:30 बजे से शुरू होगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री जनसमूह को भी संबोधित करेंगे। इस शिखर सम्मेलन में दुनिया भर से हजारों निवेशक और प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमें केंद्रीय मंत्रियों, विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ-साथ प्रमुख उद्योगपतियों समेत अन्य लोग भाग लेंगे।

44,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजक्ट्स का करेंगे शुभारंभ

पीएम मोदी इस दौरान 44,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स ग्राउंडिंग का शुभारंभ करेंगे। इस समिट में मैन्युफैक्चरिंग, टूरिज्म और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़े 16 प्रोजेक्ट शामिल हैं। वहीं उत्तराखंड सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में करीब तीन लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य पूरा कर लिया है। अभी औद्योगिक घरानों के साथ एमओयू साइन करने का सिलसिला जारी है। वहीं गृहमंत्री अमित शाह इस कार्य का समापन करेंगे। इस समिट में देश-विदेश के औद्योगिक घराने शामिल होंगे। प्रदेश में निवेशों को लुभाने के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कराई जा रही है।



क्या बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट समिट को लेकर कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी चुकी हैं। हमने 27 उद्योग-अनुकूल नीतियां बनाई हैं, सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया है, 5 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश करने वालों के लिए समर्पित प्रबंधक हैं। सरकार ने 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। जब हमारी अर्थव्यवस्था बढ़ेगी तो उत्तराखंड में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।






ये भी पढ़ें- BJP Parliamentary Meeting: बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में बोले PM, मुझे 'मोदी जी' बनाकर जनता से दूर मत करो


Tags

Next Story