Lok Sabha Election 2024: INDIA गठबंधन को लेकर CM केजरीवाल का बड़ा बयान, बोले- पंजाब में हमें सभी 13 सीटें दीजिए

Lok Sabha Election 2024: INDIA गठबंधन को लेकर CM केजरीवाल का बड़ा बयान, बोले- पंजाब में हमें सभी 13 सीटें दीजिए
X
Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले बड़ा बयान दिया है। बठिंडा में सीएम केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से 13 में से 13 लोकसभा सीटें मांगी है।

Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले बड़ा बयान दिया है। बठिंडा में आज सीएम केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से 13 में से 13 लोकसभा सीटें मांगी है। सीएम केजरीवाल ने बठिंडा में 'विकास क्रांति रैली' में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला है। इसके अलावा उन्होंने इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर भी बड़ा इशारा किया है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पंजाब की सभी 13 सीटें हमें दीजिए और हमारे हाथ मजबूत कीजिए। उन्होंने पंजाब के लोगों से कहा कि दिल्ली का काम देखकर आपने यहां हमें वोट दिया था। आपने पंजाब में हमें 117 में से 92 सीटें दी। उन्होंने आगे कहा कि अब यहां की दूसरी पार्टियों को लग रहा है कि इनकी नौकरी गई।

अगली बार विधानसभा चुनाव में 117 में से 110 से ज्यादा सीटें आम आदमी पार्टी को मिलेगी, ऐसा मेरा दिल कह रहा है। केजरीवाल ने आगे कहा कि अब लोकसभा चुनाव आ रहा है। पंजाब में 13 सीटें हैं और एक सीट चंडीगढ़ की है। मेरा दिल कहता है कि जिस तरह अभी पंजाब के घर-घर में खुशी छाई हुई है, हर आदमी को फायदा हो रहा है। आप लोकसभा में भी सभी 13 सीटें हमें देंगे और हमारे हाथ मजबूत करेंगे।

वहीं, सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां इकट्ठी होकर केंद्र सरकार के पास गई कि AAP सरकार को रोको, वरना ये बहुत सारे विकास के काम कर देंगे।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रविवार को पंजाब के बठिंडा में 1125 करोड़ की विकास योजनाओं की शुरुआत की। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :- CWC Meeting: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की 21 दिसंबर को बैठक, राजनीतिक हालात पर होगी चर्चा

Tags

Next Story