Covid 19: भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, गाजियाबाद में मिला पहला, केस, चंडीगढ़ में मास्क जरूरी

Covid-19 cases In India: भारत में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। देश में कोविड 19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। जिसके चलते कई राज्यों की सरकारें अलर्ट हो गई है। वहीं केंद्र सरकार ने भी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अभी तक केरल में है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ भी समीक्षा बैठक की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए चढ़ीगढ़ प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। यहां फिर से मास्क लगाना जरूरी कर दिया गया है। वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी कोरोना का एक नया केस सामने आया है। यहां बीजेपी के पार्षद अमित त्यागी को कोविड 19 की पुष्टि हुई है। बुधवार को भारत में कोरोनो के नए वेरिएंट JN.1 के नए मामले सामने आए है। जो अपने आप में चिंता की बात है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 358 मामले दर्ज किए गए है। साथ ही कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह मामले कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के बढ़ने से बढे हैं। यह वायरस सबसे पहले भारत में केरल में पाया गया था।
देश में अब तक जेएन.1 के 21 मामले आए सामने
भारत में अब तक कोरोना के सब-वेरिएंट जेएन.1 के 21 मामले सामने आ चुके हैं। ये मामले गोवा, केरल और महाराष्ट्र में देखने को मिले है। गोवा की बात करें तो यहां अब तक नए वेरिएंट JN.1 के 19 मामले सामने आए हैं। वहीं, केरल और महाराष्ट्र में एक-एक केस का पता चला है। WHO की मानें तो JN.1 ओमिक्रॉन वंश का है, जो पिछले कुछ हफ्तों में तेजी से फैलने वायरस बन गया है। हालांकि, WHO का कहना है कि यह ज्यादा खतरनाक नहीं है।
घबराने की जरूरत नहीं - डॉ वीके पॉल
वहीं बुधवार को नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। पॉल ने कहा कि भारत में वैज्ञानिक समुदाय नए वेरिएंट पर कड़ी नजर रख रहा है। हालांकि, वीके पॉल ने राज्यों को कोविड की तैयारी बढ़ाने, परीक्षण बढ़ाने और अपनी निगरानी प्रणालियों को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर भी दिया है।
केंद्र सरकार ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी
केंद्र सरकार ने कोरोना के मामलो को बढ़ता देखकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्क रहने को कहा है। सभी राज्यों को नियमित आधार पर स्वास्थ्य सुविधाओं में जिलेवार इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी के मामलों की निगरानी और रिपोर्ट करने का निर्देश भी दिया गया है।
ये भी पढ़ें- डरा रहा है कोरोना का नया सब वैरिएंट JN.1, देशभर में 21 मामले, दो हफ्ते में 16 की मौत
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS