Rajasthan : CM बनते ही एक्शन में भजन लाल शर्मा, बोले- पेपर लीक मामलों की जांच करेगी SIT, क्राइम रोकने के लिए होगा टास्क फोर्स का गठन

Rajasthan : CM बनते ही एक्शन में भजन लाल शर्मा, बोले- पेपर लीक मामलों की जांच करेगी SIT, क्राइम रोकने के लिए होगा टास्क फोर्स का गठन
X
बीजेपी नेता भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए सीएम बनते ही एक्शन में आ गए हैं। मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने राज्य की जनता के लिए कई बड़े ऐलान किए है।

Paper Leak case: बीजेपी नेता भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) राजस्थान के नए सीएम बनते ही एक्शन में आ गए हैं। मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने राज्य की जनता के लिए कई बड़े ऐलान किए है। सीएम भजन लाल शर्मा ने पेपर लीक मामलों की जांच के लिए एसआईटी बनाने और राज्य में संगठित अपराध को नियंत्रित करने के लिए एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाने की घोषणा की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यभार संभालने के बाद भजन लाल शर्मा ने कहा कि महिला सुरक्षा और भ्रष्टाचार को खत्म करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन पर चलते हुए प्रदेश की डबल इंजन सरकार किसानों, गरीबों, महिलाओं और युवाओं को ध्यान में रखते हुए मजबूत फैसले लेगी और राजस्थान को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाएगी।

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बोले सीएम मोहन लाल शर्मा

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि पिछले कई सालों में राज्य में महिला सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा रहा है। हमारी सरकार राज्य की महिलाओं में सुरक्षा की भावना विकसित करने के लिए महिलाओं के खिलाफ अपराधों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ये भी कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होनी चाहिए ताकि राज्य की महिला शक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि महिलाओं के विरुद्ध होने वाले सभी अपराधों को पूरी तरह से रोका जा सके।

भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार जीरो टॉरलेंस नीति पर करेगी काम

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि एक भी भ्रष्ट व्यक्ति कानून के शिकंजे से बच नहीं पाएगा। प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में साफ-सफाई के साथ कार्य किया जाये। लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाए और कार्यालयों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं का संवेदनशीलता और सम्मान के साथ समाधान किया जाए।

भविष्य में नहीं होगी पेपर लीक की घटनाएं- सीएम भजन लाल शर्मा

सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ सालों में राज्य में बड़े पैमाने पर पेपर लीक की घटनाएं सामने आई हैं। इससे राज्य के युवाओं का मनोबल टूटा है। इसके साथ ही परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थाओं पर उनका भरोसा भी कमजोर हुआ है। पिछले पांच वर्षों में हुए पेपर लीक मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का निर्णय लिया गया है। पेपर लीक जैसे जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को सख्त सजा दी जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में पेपर लीक की कोई घटना न हो।


ये भी पढ़ें- Raghav Chadha पर भड़के Jagdeep Dhankhar

Tags

Next Story