बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने ISKCON पर लगाया गंभीर आरोप, बोली- गायों को कसाइयों को बेचता है इस्कॉन

BJP Maneka Gandhi says ISKCON sells cows to butchers : बीजेपी सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISCON) पर गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आ रही है। उनका (Maneka Gandhi Statement on iscon) कहना है कि इस्कॉन सबसे बड़ा धोखेबाज है और यह अपनी गौशालाओं से गायों को कसाईयों को बेचता है। हालांकि, ये वीडियो कब का है। इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। वहीं इस्कॉन (ISCON) के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने इन आरोपों को निराधार बताया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेनका गांधी वायरल वीडियो में कहते हुए नजर आ रही हैं कि "इस्कॉन गौशालाएं स्थापित करता है और इसके लिए सरकार से विशाल भूमि के रूप में असीमित लाभ कमाता है। बीजेपी सांसद ने कहा कि उन्होंने हाल ही में आंध्र प्रदेश में ISCON की अनंतपुर गौशाला का दौरा किया और वहां उन्हें एक भी गाय अच्छी हालत में नहीं मिली। इसके अलावा सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि गौशाला में कोई बछड़ा नहीं था, इसका मतलब है कि सभी को बेच दिया गया।
कसाईयों को बेची जा रही गाय
मेनका गांधी ने कहा कि इस्कॉन अपनी सारी गायें कसाईयों को बेच रहा है और उनसे ज्यादा यह काम कोई नहीं करता। वे वही हैं जो सड़क पर 'हरे राम हरे कृष्णा' का जाप करते हुए घूमते हैं और कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है। हालांकि, इस्कॉन ने मेनका गांधी के आरोपों को "निराधार और झूठा" बताते हुए खारिज कर दिया। उनका कहना है कि वह पूर्व केंद्रीय मंत्री के बयानों से आश्चर्यचकित थे।
इस्कॉन कर रहा गाय का संरक्षण
खबरों की मानें तो इस्कॉन के राष्ट्रीय प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंदा दास ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस्कॉन ने दुनिया के कई हिस्सों में गाय संरक्षण का बीड़ा उठाया है, जहां गोमांस एक मुख्य आहार है।हाल ही में कई गायों को छोड़ दिए जाने, घायल होने या वध से बचाए जाने के बाद हमारे पास लाया गया था।
ये भी पढ़ें-
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS