'मोदी जी के नेतृत्व में मजबूत हुआ भारत, बढ़ी तिरंगे की ताकत', मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में बोले अनुराग ठाकुर

मोदी जी के नेतृत्व में मजबूत हुआ भारत, बढ़ी तिरंगे की ताकत, मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में बोले अनुराग ठाकुर
X
Himachal: केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के अंतर्गत अपने संसदीय क्षेत्र के भोरंज, हमीरपुर व बड़सर विधानसभा पहुंचे।

Himachal: केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur) ने 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के अंतर्गत अपने संसदीय क्षेत्र के भोरंज, हमीरपुर व बड़सर विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्रों, अध्यापकों व स्थानीय जनता से इस कार्यक्रम की महत्ता पर सार्थक संवाद किया और सभी से बड़ी संख्या में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में अपना योगदान देने की अपील की।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए, उसमें से घरों पर तिरंगा फहराना भी एक बड़ा कार्यक्रम था। देश के हर कोने हर घर हर गांव में जहां तक की कश्मीर के लाल चौक पर भी तिरंगा खुले मन से खुले दिल से घर-घर पर फहराया गया। एक समय था जब हमें तिरंगा फहराने के लिए तिरंगा यात्रा निकालनी पड़ी थी। कांग्रेस की उस समय की सरकार ने जम्मू के श्रीनगर के लाल चौक पर हमें जाने नहीं दिया था, हम वहां पर तिरंगा झंडा फहराना चाहते थे। जब धारा 370 मोदी जी ने हटा दी है। अब हम जब श्रीनगर के लाल चौक पर भी झंडा फहरा सकते हैं, कोई हमें रोकने वाला नहीं है।

यह भी पढ़ें:- Israel-Hamas War: हमास से युद्ध के बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल का करेंगे दौरा, नेतन्याहू से होगी मुलाकात

उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन वार के दौरान ऑपरेशन गंगा के तहत जब हमारे देश के नागरिक और बच्चे वहां फंस गए थे, तो केवल देश का तिरंगा झंडा अपनी बसों पर लगाकर वहां से वह सकुशल वापस अपने देश पहुंच पाए। कई अन्य देशों के लोग भी जो वहां फंसे हुए थे, भारत का झंडा अपनी गाड़ियों पर लगाकर वहां से निकलकर अपने देश में पहुंचने में सफल हुए। मोदी जी के नेतृत्व में भारत मजबूत हुआ है, हमारे तिरंगे की ताकत बढ़ी है, यह एक बड़ा बदलाव है। यह बदलाव मजबूत नेता और मजबूत सरकार लेकर आई है। देश को मजबूत नेता और मजबूत सरकार देने के लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह जो अपने गांव-गांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाया है, इसके लिए मैं आप सबका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। आप इस मिट्टी को इकट्ठा करेंगे, वह दिल्ली पहुंचेगी, देश के 6:30 लाख गांव से करोड़ों घरों की मिट्टी दिल्ली में इकट्ठी की जाएगी। ऐसी 75000 कलश दिल्ली पहुंचने जा रहे हैं। दिल्ली के इंडिया गेट के पास अमृत वाटिका बनेगी, आजादी का स्मारक भी बनेगा, अमृत स्मारक भी बनेगा इस मिट्टी से। 75 वर्ष के समय में कांग्रेस से शहीद स्मारक तक नहीं बन पाया, मोदी जी ने इंडिया गेट के पास शहीद स्मारक भी बनाया और पुलिस पुलिस मार्क भी बनाया इंडिया गेट के पास लगी किंग जॉर्ज की मूर्ति को हटाकर वहां पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा मोदी सरकार ने स्थापित करवाई है।

Tags

Next Story