Powai Hostage Case: 20 बच्चों को बंधक बनाने वाला रोहित आर्या कौन है? पूरी कहानी पढ़ें

Who is Rohit Arya, the man who took 20 children hostage in Powai Mumbai ?
X

Powai Hostage Case: 20 बच्चों को बंधक बनाने वाला कौन है?

Powai Hostage Case: मुंबई के पवई इलाके में आरए स्टूडियो में 20 बच्चों को बंधक बनाने की कोशिश से हड़कंप। जानिए कौन है आरोपी रोहित आर्या और कैसे हुई पूरी घटना।

मुंबई। पवई (Powai) इलाके से 30 अक्टूबर 2025 को एक ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आई जिसने पूरे शहर को हिला दिया। आरए स्टूडियो (RA Studio) में चल रही एक्टिंग क्लास के दौरान करीब 17 से 20 बच्चों को एक व्यक्ति ने बंधक बना लिया। आरोपी का नाम रोहित आर्या है, जिसे मुंबई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। राहत की बात यह है कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं।

यह घटना न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर मुद्दों को भी उजागर करती है।

कौन है रोहित आर्या?

रोहित आर्या की उम्र करीब 30 से 35 साल बताई जा रही है। वह मूल रूप से नागपुर (महाराष्ट्र) का रहने वाला है और पिछले कुछ सालों से मुंबई के चेंबूर इलाके में रह रहा था।

वह एक एक्टिंग स्टूडियो में कर्मचारी रह चुका है और साथ ही अपना YouTube चैनल भी चलाता था, जहां वह एक्टिंग, ऑडिशन और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े वीडियो पोस्ट करता था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह खुद को एक्टर और कंटेंट क्रिएटर के रूप में पेश करता था, लेकिन उसकी निजी जिंदगी में तनाव और मानसिक अस्थिरता लगातार बढ़ रही थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि वह डिप्रेशन और अन्य मानसिक समस्याओं से लंबे समय से जूझ रहा था। सोशल मीडिया पर भी वह अपनी परेशानियाँ साझा करता था, लेकिन किसी ने उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया।

घटना कैसे हुई?

दोपहर करीब 2 बजे रोहित आर्या ने RA Studio में एक फर्जी ऑडिशन का आयोजन किया। उसने कई स्कूलों के बच्चों को कॉल कर “बड़ा प्रोजेक्ट” बताकर बुलाया।

करीब 100 बच्चों से संपर्क किया गया, लेकिन मौके पर 20 बच्चे (कुछ रिपोर्ट्स में 17) पहुंच पाए। जैसे ही बच्चे अंदर आए, उसने दरवाजे बंद कर लिए और खुद को कमरे में लॉक कर लिया।

बाहर मौजूद माता-पिता और स्टाफ में हड़कंप मच गया। बच्चे खिड़कियों से मदद की गुहार लगाने लगे।

इसी बीच, आरोपी ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो में वह कहता है-

“मैं आत्महत्या नहीं करूंगा, लेकिन कुछ लोगों से बात करना चाहता हूं। मैं आतंकवादी नहीं हूं, बस अपनी समस्याओं का समाधान चाहता हूं।” उसने कहा कि यदि उसे ऐसा करने की अनुमति नहीं दी गई तो वह सब कुछ आग लगा देगा और खुद को और बच्चों को नुकसान पहुंचाएगा।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और कुछ ही मिनटों में स्टूडियो को घेर लिया। स्पेशल टीम ने रोहित आर्या को गिरफ्तार कर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story