Today's Breaking News 29 june: UP में 4 सीनियर IPS अधिकारियों के तबादले, सहारनपुर SSP बदले, हैदराबाद पहुंचे अमित शाह, पटना में वक्फ कानून के खिलाफ जुटा मुस्लिम समाज

देश-दुनिया की रविवार (29 जून) की ताजा खबरें।
Today's Breaking News 29 june: भारत में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने रविवार को गुजरात, महाराष्ट्र, केरल और MP सहित कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से 9 मजदूर लापता हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) रेडियो पर मन की बात का 123वां एपिसोड करेंगे। जबकि, गृहमंत्री अमित शाह तेलंगाना के निजामाबाद में नेशनल टर्मरिक बोर्ड का इनॉगरेशन करेंगे। इसी तरह देश-दुनिया की रविवार (29 जून) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।
Today's Breaking News 29 June 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स-
Live Updates
- 29 Jun 2025 8:43 AM IST
अयोध्या में सूबेदार ने पत्नी को मार डाला
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक सूबेदार ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि घटना इनायतनगर थाना क्षेत्र के केवटहिया गांव की है। यहां रहने वाले सूबेदार का पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उन्होंने पत्नी वर्षा पर भारी वस्तु से हमला कर दिया। इलाज के दौरान वर्षा की मौत हो गई। - 29 Jun 2025 8:43 AM IST
उत्तरकाशी में बादल फटने से होटल क्षतिग्रस्त, 9 मजदूर लापता
उत्तराखंड। उत्तरकाशी जिले के बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर सिलाई बैंड में बादल फटने से निर्माणाधीन होटल क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर रह रहे 9 मजदूर लापता हो गए। यमुनोत्री मार्ग बाधित है। उत्तरकाशी डीएम प्रशांत आर्य ने बताया कि बलिगढ़ में बादल फटने से होटल साइट को भारी नुकसान हुआ है। लापता मजदूरों की तलाश में पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं।