योग दिवस Video: राज्यपाल आरएन रवि ने 73 की उम्र में लगाए 51 पुश-अप, युवाओं को किया हैरान

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने 73 की उम्र में लगाए 51 पुश-अप, देखें वीडियो
RN Ravi Push Up Video: तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर मदुरै के वेलाम्मल शैक्षणिक संस्थान में 10,000 से अधिक छात्रों के सामने जबरदस्त फिटनेस का प्रदर्शन किया। 73 वर्ष की उम्र में भी उन्होंने लगातार 51 पुश-अप कर सभी को चौंका दिया।
कार्यक्रम में राज्यपाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए योग को जीवन का अहम हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि योग न केवल स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक मजबूती और व्यक्तिगत उत्कृष्टता का रास्ता है।
#WATCH | Tamil Nadu Governor RN Ravi did 51 push-ups at a grand Yoga event organised by Velammal Educational Trust in Madurai, on #InternationalDayofYoga2025. The 73-year-old Governor shared tips on maintaining the correct posture during push-ups.
— ANI (@ANI) June 21, 2025
(Video: Tamil Nadu Raj Bhavan) pic.twitter.com/d4kovH4tSc
राज्यपाल रवि ने साथी प्रशिक्षकों के साथ मिलकर विभिन्न योगासन किए और योग का महत्व बताया। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर वायरल हो गया है। राजभवन, तमिलनाडु ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि “योग मानवता के लिए भारत का उपहार है, जिसे ऋषि पतंजलि ने संहिताबद्ध किया था।”
Governor Ravi, along with over 10,000 students participated in the 11th #InternationalDayofYoga at the Velammal IB School Ground, Madurai, demonstrating key yoga practices and sharing deeper insights with them. Ten years ago, Yoga, India’s profound gift to humanity, codified by… pic.twitter.com/20YfF8bXfg
— RAJ BHAVAN, TAMIL NADU (@rajbhavan_tn) June 21, 2025
इस कार्यक्रम का आयोजन वेलाम्मल एजुकेशनल ट्रस्ट ने 21 जून को भव्य रूप से किया, जिसमें युवाओं को योग अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।