योग दिवस Video: राज्यपाल आरएन रवि ने 73 की उम्र में लगाए 51 पुश-अप, युवाओं को किया हैरान

Tamil Nadu Governor rn ravi pushup Video
X

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने 73 की उम्र में लगाए 51 पुश-अप, देखें वीडियो

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने मदुरै में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के दौरान 51 पुश-अप कर 10,000 छात्रों को चौंका दिया। 73 साल की उम्र में भी उनके फिटनेस जज़्बे ने सभी को प्रेरित किया।

RN Ravi Push Up Video: तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर मदुरै के वेलाम्मल शैक्षणिक संस्थान में 10,000 से अधिक छात्रों के सामने जबरदस्त फिटनेस का प्रदर्शन किया। 73 वर्ष की उम्र में भी उन्होंने लगातार 51 पुश-अप कर सभी को चौंका दिया।

कार्यक्रम में राज्यपाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए योग को जीवन का अहम हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि योग न केवल स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक मजबूती और व्यक्तिगत उत्कृष्टता का रास्ता है।

राज्यपाल रवि ने साथी प्रशिक्षकों के साथ मिलकर विभिन्न योगासन किए और योग का महत्व बताया। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर वायरल हो गया है। राजभवन, तमिलनाडु ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि “योग मानवता के लिए भारत का उपहार है, जिसे ऋषि पतंजलि ने संहिताबद्ध किया था।”

इस कार्यक्रम का आयोजन वेलाम्मल एजुकेशनल ट्रस्ट ने 21 जून को भव्य रूप से किया, जिसमें युवाओं को योग अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story