पश्चिम बंगाल में भीषण हादसा: पुरुलिया में बारातियों से भरी जीप ट्रक से भिड़ी; 9 की मौत; सभी मृतक झारखंड के

West Bengal Accident : पुरुलिया में बारातियों से भरी जीप ट्रक से भिड़ी; 9 की मौत; झारखंड में मातम
Purulia Road Accident : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में शुक्रवार (20 जून 2025) सुबह भीषण सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 18 (NH-18) पर बलरामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नामसोल प्राथमिक विद्यालय के पास हुआ है। सभी मृतक झारखंड के रहने वाले थे और शादी सामरोह से लौट रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी मृतक कार में सवार होकर झारखंड के बराबजार थाना अंतर्गत अदाबना गांव से बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार बलरामपुर क्षेत्र में पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी सवार अंदर ही फंस गए।
ट्रक जब्त, ड्राइवर की तलाश
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से वाहन में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। जबकि, चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है। मामले की जांच जारी है।
हादसे में इन्होंने गंवाई जान
सभी मृतक झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों में तिलाईटांड, लाकड़ी गांव निवासी बीरु महतो, अजय महतो, विजय महतो, स्वपन महतो, गुरुपद महतो, शशांक महतो, चित्त महतो, कृष्णा महतो और रघुनाथपुर के चंद्रमोहन महतो शामिल हैं।
तिलाईटांड गांव में पसरा मातम
हादसे की खबर जैसे ही तिलाईटांड गांव पहुंची, पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया। सभी मृतक एक ही समुदाय और क्षेत्र से थे, जिससे घटना की पीड़ा और गहराई से महसूस की जा रही है।
ब्रेक फेल होने की आशंका
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बलरामपुर थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल होने की आशंका है, हालांकि सटीक कारण की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
यह हादसा सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि एक पूरे समुदाय के लिए गहरा जख्म बन गया है। स्थानीय प्रशासन से अपील की जा रही है कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा और मानसिक सहयोग जल्द से जल्द मुहैया कराया जाए।