ऑपरेशन सिंदूर: PM शरीफ का कुबूलनामा, माना-भारत के हमले में PAK का नूरखान एयरबेस हुआ तबाह

Operation Sindoor: भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को पाकिस्तान ने आखिरकार स्वीकार कर लिया है। PAK के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के हमले में PAK के नूर खान एयरबेस के तबाह होने की बात खुद कुबूल की है। शुक्रवार (16 मई) की देर रात शहबाज शरीफ के कबूलनामे का वीडियो दुनिया के सामने आया है। वीडियो में PM शहबाज शरीफ ने क्या, कुछ कहा। सुनिए....
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, "9-10 मई के बीच की रात को लगभग 2:30 बजे जनरल सैयद असीम मुनीर ने मुझे सिक्योर लाइन पर कॉल करके बताया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइल नूर खान एयरबेस और कुछ अन्य इलाकों पर गिरी हैं... हमारी वायुसेना ने अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक… pic.twitter.com/Y0o7sjGng3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
नूर खान एयरबेस और कुछ इलाकों में गिरी मिसाइल
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को पाकिस्तान स्मारक में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते कहा-9 और 10 तारीख की रात ढाई बजे सिपासलाहर जनरल असिम मुनीर ने उन्हें सेफ लाइन पर फोन करके बताया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइल नूर खान एयरबेस और कुछ अन्य इलाकों पर गिरी हैं। हमारी वायुसेना ने अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया और उन्होंने चीनी लड़ाकू विमानों पर आधुनिक गैजेट और तकनीक का भी इस्तेमाल किया।
'जनरल असीम मुनीर ने मुझे रात 2:30 बजे फोन किया...': पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने माना कि भारतीय मिसाइलों ने नूर खान और अन्य स्थानों पर हमला किया देखें वीडियो pic.twitter.com/D00dmcX3yr
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) May 17, 2025
शरीफ का दावा-
शरीफ ने यह भी स्वीकार किया कि 10 मई की सुबह जनरल मुनीर ने उनसे युद्ध विराम के बारे में बात की तब वे तैराकी कर रहे थे। PM शरीफ ने दावा किया कि पाकिस्तान के सीओएएस ने उन्हें बताया कि इस्लामाबाद की प्रतिक्रिया के बाद नई दिल्ली युद्ध विराम की मांग कर रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा-जनरल असीम मुनीर ने कहा कि हमने भारत को एक शक्तिशाली जवाब दिया है, लेकिन अब वे युद्ध विराम की मांग कर रहे हैं। उन्होंने इसे पाकिस्तान की जीत बताया।
भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा
इधर भारत ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान के कई हवाई ठिकानों पर भारत के हवाई हमलों के बाद पड़ोसी देश के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने अपने भारतीय समकक्ष से संपर्क किया और युद्धविराम का अनुरोध किया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद, सोमवार, 12 मई को राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा और भारत पाकिस्तान से किसी भी 'परमाणु ब्लैकमेल' को बर्दाश्त करेगा।
PAK के हमलों को भारत ने किया नाकाम
भारत के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया था कि 9 और 10 मई की रात को पाकिस्तान ने भारत के मिलिट्री और सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया था। भारत ने अपने डिफेंस सिस्टम आकाशतीर से पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया। यह पूरी तरह स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम है। यह ऑटोमेटेड एयर डिफेंस कंट्रोल है, जो हथियारों को डिटेक्ट करके उन्हें खत्म कर देता है। यह तीनों सेनाओं के पास मौजूद है।
नूर खान: PAK का VVIP और सैन्य एविएशन केंद्र
नूर खान एयरबेस को पाकिस्तान में VVIP और उच्च स्तरीय सैन्य विमानन गतिविधियों के एक प्रमुख केंद्र के रूप में जाना जाता है। यह एयरबेस राजधानी इस्लामाबाद के बेहद करीब स्थित है। इसका दोहरा कार्य (सिविल और मिलिट्री) इसे देश के सबसे संवेदनशील वायु ठिकानों में शामिल करता है। अब तक के हमलों के बाद उपलब्ध सभी सैटेलाइट तस्वीरों से यह बात जाहिर होती है कि भारतीय वायुसेना ने पूरी सटीकता के साथ हमला किया था।