ऑपरेशन सिंदूर: पाक को बेनकाब करने को 'संसदीय टीम' तैयार...थरूर, सुप्रिया, रविशंकर समेत चुने गए 35 सांसद; 7 ग्रुप बने

पाक को बेनकाब करने को संसदीय टीम तैयार...थरूर, सुप्रिया, रविशंकर समेत चुने गए 35 सांसद; 7 ग्रुप बने
X
'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद भारत अब पाकिस्तान के आतंक समर्थित चेहरों को दुनिया के सामने लाएगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए सभी दलों के 35 सांसदों की सात टीमें बनाई हैं। संसदीय कार्य मंत्रालय ने शनिवार (17 मई) को टीम लीडर्स के नाम जारी कर दिए हैं।

Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद भारत अब पाकिस्तान के आतंक समर्थित चेहरों को दुनिया के सामने लाएगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए सभी दलों के 35 सांसदों की सात टीमें बनाई हैं। संसदीय कार्य मंत्रालय ने शनिवार (17 मई) को टीम लीडर्स के नाम जारी कर दिए हैं। भाजपा के दो, कांग्रेस, DMK, JDU, NCP (SP) और शिवसेना (शिंदे गुट) के एक-एक सांसदों को लीडर बनाया है। हर टीम में 5-5 सांसद होंगे। इनमें से एक सांसद ग्रुप को लीड करेगा। केंद्र सरकार सभी दलों के सांसदों के सात डेलिगेशन को विदेश भेजेगी। सांसदों का डेलिगेशन इस महीने के अंत में दुनिया के बड़े देशों का दौरा करेंगे।

सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में भारत एकजुट
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को टीम लीडर्स की लिस्ट जारी की है। मंत्री किरेन रिजिजू ने 'X' पर लिखा-सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में भारत एकजुट है। सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे, जो आतंकवाद के प्रति शून्य-सहिष्णुता के हमारे साझा संदेश को लेकर जाएंगे। राजनीति से ऊपर, मतभेदों से परे राष्ट्रीय एकता का एक शक्तिशाली प्रतिबिंब।

इन्हें बनाया ग्रुप का लीडर्स
केंद्र सरकार ने भाजपा से रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा को टीम लीडर्स बनाया है। कांग्रेस के शशि थरूर, जदयू के संजय कुमार झा, DMK के कनिमोझी करुणानिधि, NCP (SP) की सुप्रिया सुले और शिवसेना (शिंदे गुट) के श्रीकांत एकनाथ शिंदे ग्रुप्स को लीड करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन देशों में जाने की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक, सांसदों का डेलिगेशन अमेरिका, UK, दक्षिण अफ्रीका, कतर और UAE जाएंगे। वहां बताएंगे कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का दृष्टिकोण क्या है और आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन क्यों और कैसे लिया गया। भारत का डेलिगेशन पाकिस्तान के झूठ के पुलिंदों की पोल खोलेगा और बताएगा कि पाकिस्तान ने आतंकियों को पनाह दी है, भारत के पास इसके पुख्ता सबूत हैं।

ऑपरेशन सिंदूर क्या है?
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। भारत ने हमले के 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना ने मंगलवार (6 मई) की रात 1.30 बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। सेना ने 100 आतंकियों को मार गिराया था। दोनों देशों के 10 मई की शाम 5 बजे से सीजफायर पर सहमति बनी थी। भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी है। अब केंद्र सरकार सभी दलों के सांसदों के सात डेलिगेशन को विदेश भेजेगी।

शशि थरूर की पोस्ट
शशि थरूर ने 'X' पर लिखा-मैं हाल की घटनाओं पर हमारे देश का दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के लिए पांच प्रमुख राजधानियों में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए भारत सरकार के निमंत्रण से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। जब राष्ट्रीय हित शामिल हो और मेरी सेवाओं की आवश्यकता हो, तो मैं पीछे नहीं रहूंगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story