'पहलगाम हमले के 3 दिन पहले मिला था इनपुट': रांची में मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा दावा; PM मोदी पर उठाए सवाल

Mallikarjun Kharge on Pahalgam Attack: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम हमले और पीएम मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा, पीएम मोदी को आतंकी हमले से 3 दिन पहले इनपुट मिल गया था, लेकिन उन्होंने आमजन की चिंता नहीं की।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार (6 मई) को झारखंड दौरे पर थे। रांची में संविधान बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा, मुझे जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकी हमले से 3 दिन पहले एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी। इसलिए, उन्होंने कश्मीर की अपनी यात्रा रद्द कर दी। लेकिन लोगों की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं किया।
#WATCH रांची, झारखंड: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, " 22 तारीख को बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ। 26 बेगुनाह लोग मारे गए और सरकार ने माना इंटेलिजेंस फेलियर है और उसको वे सुधारेंगे। अगर उन्हें यह पता है, तो उन्होंने अच्छी व्यवस्था क्यों नहीं की?...मुझे जानकारी… pic.twitter.com/4686M5s6Q2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2025
दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए हैं। इसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करने और इम्पोर्ट एक्सपोर्ट पर पाबंदी लगाना भी शामिल है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस आतंकी हमले को खुफिया विफलता बताया है। कहा, सरकार ने भी यह बात स्वीकारी है। हालांकि, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने मल्लिकार्जुन खरगे इस बयान पर पलटवार किया है।
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा, "मल्लिकार्जुन खरगे क्या-क्या बोल रहे हैं? वे एक तरफ मीटिंग में कहते हैं कि हम देश के साथ खड़े हैं और दूसरी तरफ देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं... इस समय प्रधानमंत्री मोदी के बारे में ऐसा कहना कि… pic.twitter.com/2yMcieu7vW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2025
रविशंकर प्रसाद का पलटवार
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक बताया है। कहा, एक तरफ मीटिंग में वह देश के साथ खड़े होने की बात करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ देश को कमजोर कर रहे हैं। इस समय यह कहना कि प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर नहीं गए, क्योंकि हमले की जानकारी थी। इससे बड़ा गैर जिम्मेदाराना बयान क्या हो सकता है?