NIA की बड़ी कार्रवाई: खालिस्तानी समर्थक कश्मीर सिंह गलवड्डी बिहार से गिरफ्तार; नाभा जेल ब्रेक कांड और बब्बर खालसा से जुड़ा नाम

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार (11 मई) को खालिस्तानी समर्थक कश्मीर सिंह गलवड्डी को गिरफ्तार किया है। कश्मीर सिंह विदेश में रहने वाले बब्बर खालसा के आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा का करीबी है। 2016 नाभा जेल ब्रेक कांड का प्रमुख आरेापी है।
The National Investigation Agency (NIA) on Sunday arrested a key Khalistani operative, associated with foreign-based Babbar Khalsa terrorists Harwinder Singh Sandhu alias Rinda, and one of the hardened criminals who had escaped during the Nabha jail break in 2016: NIA
— ANI (@ANI) May 11, 2025
एनआईए ने खालिस्तानी समर्थक कश्मीर सिंह की गिरफ्तारी बिहार के मोतिहारी से अरेस्ट किया है। बताया गया कि वह यहां किसी आतंकी साजिश के सिलिसले में पहुंचा हुआ था। कश्मीर सिंह गलवड्डी लुधियाना के पंजाब का रहने वाला है। नाभा जेल से भागने वाले खालिस्तानी आतंकवादियों से जुड़ा हुआ है।