NIA की बड़ी कार्रवाई: खालिस्तानी समर्थक कश्मीर सिंह गलवड्डी बिहार से गिरफ्तार; नाभा जेल ब्रेक कांड और बब्बर खालसा से जुड़ा नाम

Kashmir Singh Galvadi
X

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार (11 मई) को खालिस्तानी समर्थक कश्मीर सिंह गलवड्डी को गिरफ्तार किया है। कश्मीर सिंह विदेश में रहने वाले बब्बर खालसा के आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ ​​रिंदा का करीबी है। 2016 नाभा जेल ब्रेक कांड का प्रमुख आरेापी है।


एनआईए ने खालिस्तानी समर्थक कश्मीर सिंह की गिरफ्तारी बिहार के मोतिहारी से अरेस्ट किया है। बताया गया कि वह यहां किसी आतंकी साजिश के सिलिसले में पहुंचा हुआ था। कश्मीर सिंह गलवड्डी लुधियाना के पंजाब का रहने वाला है। नाभा जेल से भागने वाले खालिस्तानी आतंकवादियों से जुड़ा हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story