Jammu and Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर में बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को किया ढेर
X
Jammu and Kashmir Encounter: सुरक्षा बलों (security forces) को जम्मू-कश्मीर में बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने पिछले 48 घंटों में शोपियां और त्राल के केलार में 6 आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

Jammu and Kashmir Encounter: सुरक्षा बलों (security forces) को जम्मू-कश्मीर में बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने पिछले 48 घंटों में शोपियां और त्राल के केलार में 6 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। सेना-पुलिस ने शुक्रवार (16 मई) को जॉइंट प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी। आतंकवाद विरोधी अभियानों पर आईजीपी कश्मीर वीके बिरदी ने कहा-हम आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।

आतंकियों के खिलाफ अभियान
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। आतंकवाद विरोधी अभियानों पर IGP कश्मीर वीके बिरदी ने शुक्रवार को कहा-पिछले 48 घंटों में हमने दो बहुत सफल ऑपरेशन किए हैं। ये दो ऑपरेशन केरन और त्राल इलाकों में किए गए, जिसके परिणामस्वरूप कुल 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया। हम यहां आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मुठभेड़ में आतंकी ढेर
बिरदी ने कहा-पहलगाम अटैक के बाद कुछ इलाकों को फोकस एरिया बनाकर नजर रखी जा रही थी। इस बीच जानकारी मिली कि आतंकी बर्फ पिघलने के बाद जंगलों में उंचे इलाकों में चले गए। 12 तारीख की रात को शोपिया के केलर में एक आतंकी समूह के होने की खुफिया सूचना मिली। सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला। अगली सुबह सुरक्षा बलों ने उन्हें घेरा और चुनौती दी। तभी आतंकियों ने गोलीबारी की। सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को ढेर कर दिया।

गांव में घुस गए आतंकी
अधिकारी ने कहा कि काफी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अभियान को अंजाम दिया गया। दूसरा ऑपरेशन त्राल में चलाया गया। यहां एक आतंकी समूह के गांव में घुसने की खुफिया जानकारी मिली। सूचना पर तुरंत इस गांव को चारों ओर से घेरा और तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान आतंकी अलग-अलग घरों में जाकर छिप गए। आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की। सुरक्षा बलों ने भी इसका जवाब दिया। सुरक्षा बलों ने बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को वहां से निकाला और एक -एक घर की तलाशी ली और आंतकियों को मार गिराया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story