ऑपरेशन सिंदूर: वैश्विक समर्थन जुटाने के लिए विदेश जाएंगे भारतीय सांसद, कांग्रेस बोली- देश सर्वोपरि

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच केंद्र सरकार ने सांसदों के बहु-दलीय प्रतिनिधिमंडल को विदेश भेजने का निर्णय लिया है। केंद्र के इस फैसले पर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि 'राष्ट्रहित सर्वोपरि' मानते हुए कांग्रेस इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनेगी, लेकिन साथ ही उन्होंने बीजेपी पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का राजनीतिकरण करने का आरोप भी लगाया।
कांग्रेस ने भाजपा पर राजनीति करने का लगाया आरोप
जयराम रमेश ने कहा, "हमने सर्वदलीय बैठक की मांग की थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसमें शामिल नहीं हुए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए पीएम को पत्र लिखा, लेकिन वह भी नहीं हुआ। एक तरफ कांग्रेस एकता की मांग कर रही है, वहीं बीजेपी ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर राजनीति कर रही है। फिर भी, देश सबसे पहले।"
"राष्ट्रहित के लिए शामिल होंगे"
उन्होंने कहा, "हमने सुना है कि भारत-पाक तनाव पर दुनिया के देशों को जानकारी देने के लिए सभी दलों के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल विदेश भेजा जाएगा। राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस निश्चित रूप से इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होगी। अगर हमें आमंत्रण मिलता है, तो पार्टी के नेता इसमें भाग लेंगे। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष से बात की है, जो पार्टी के प्रतिनिधियों को नामित करेंगे।"
#WATCH | Over media reports on India to send delegations of MPs from all political parties to world capitals to brief different countries on the recent India-Pakistan tension, Congress leader Jairam Ramesh says, "Keeping national interest above all, Congress will certainly join… pic.twitter.com/R8U8AVDMoA
— ANI (@ANI) May 16, 2025
राहुल गांधी ने की विशेष सत्र की मांग
इससे पहले, कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था, "यह जनता और उनके प्रतिनिधियों के लिए जरूरी है कि वे इन मुद्दों पर चर्चा करें।"
पाकिस्तान के खिलाफ समर्थन जुटाएंगे सांसद
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर समर्थन जुटाने लिए केंद्र सरकार सभी दलों के चुनिंदा सांसदों को 22 मई से 10 दिनों के लिए 5 देशों में भेज रही है। 5-6 सांसदों के कुल 8 ग्रुप्स अमेरिका, UK, दक्षिण अफ्रीका, कतर और UAE जाएंगे। वहां की सरकार को आतंकवाद पर भारत का पक्ष बताएंगे।
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
गौरतलब है कि पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में कई आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए। इस हमले में लगभग 100 आतंकी और 40 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।