IND-US Tariff Talk: डोनाल्ड ट्रंप ने टिम कुक को कहा- 'भारत में प्रोडक्ट्स बनाने की जरूरत नहीं, वो खुद अपना देख लेंगे

Donald Trump
IND-US Tariff Talk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गुरुवार (15 मई) को एप्पल के सीईओ टिम कुक से बात की। इस दौरान में उन्होंने कहा, भारत में मोबाइल प्रोडक्ट बनाने की जरूरत नहीं है। वो खुद अपना देख लेंगे। यूएस प्रेसीडेंट के इस दखल से न सिर्फ भारत का इंडस्ट्रियल ग्रोथ प्रभावित होगा, बल्कि बड़ी संख्या में युवाओं को अपनी नौकरी गंवानी पड़ सकती है।
अपनी टैरिफ नीति से दुनियाभर के बाजारों को बुरी तरह प्रभावित कर चुके डोनाल्ड ट्रंप अब उद्योगपतियों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। कतर में उन्होंने कहा, अमेरिका नहीं चाहता कि कुक भारत में निर्माण करें। एप्पल को संयुक्त राज्य अमेरिका में अपना उत्पादन बढ़ाना चाहिए।
IND-US Tariff Talk: डोनाल्ड ट्रंप ने टिम कुक को कहा- 'भारत में प्रोडक्ट्स बनाने की जरूरत नहीं, वो खुद अपना देख लेंगेhttps://t.co/AeG2fSZBp0 pic.twitter.com/qDdpIuX9ar
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) May 15, 2025
चीन से भारत शिफ्ट होना चाहती है कंपनी
दरअसल, अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ वार सहित अन्य कारणों से एप्पल अपनी प्रोडक्शन यूनिट चीन से भारत शिफ्ट करना चाहता है, लेकिन यूएस प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप इसमें बाधक बन रहे हैं। गुरुवार को ट्रंप ने टिम कुक से स्पष्ट कह दिया कि भारत में प्रोडक्शन करने की जरूरत नहीं है।
आईफोन का प्रोडक्शन हब बना भारत
भारत पिछले कुछ सालों में एप्पल आईफोन के सबसे बड़े प्रोडक्शन हब के रूप में उभर रहा है। चीन में लगे टैरिफ प्रतिबंधों के बाद से इसमें और तेजी आई है। पिछले वित्तीय वर्ष में 22 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन भारत में तैयार किए हैं। अमेरिकी कंपनी इस साल भारत में 60 प्रतिशत अधिक आईफोन उत्पादन किया है।