Doha Diamond League 2025: नीरज चोपड़ा के 90 मीटर भाला फेंकने पर PM मोदी गदगद, बोले-'भारत को आप पर गर्व है'

नीरज चोपड़ा के 90 मीटर भाला फेंकने पर PM मोदी गदगद, बोले-भारत को आप पर गर्व है
X
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में 90.23 मीटर भाला फेंककर नया रिकॉर्ड बनाया। नीरज की सफलता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गदगद हैं। पीएम मोदी ने कहा-भारत को आप पर गर्व है।

Neeraj Chopra: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया। नीरज ने 90.23 मीटर भाला फेंककर नया रिकॉर्ड बनाया। नीरज की सफलता से भारत में खुशी की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गदगद हैं। पीएम मोदी ने शनिवार(17 मई) को नीरज को बधाई देते हुए कहा-भारत को आप पर गर्व है।

पढ़िए PM मोदी की X पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा- वाह! क्या शानदार उपलब्धि है। दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बहुत-बहुत बधाई। यह उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और जुनून का ही नतीजा है. पूरा भारत खुश है और गर्व कर रहा है।

एशिया के तीसरे खिलाड़ी बने नीरज
नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो में 90 मीटर से ज्यादा स्कोर करने वाले एशिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं, नीरज ऐसा करने वाले दुनिया के 25वें जेवलिन थ्रोअर भी बने हैं। नीरज से पहले पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में 92.97 मीटर भाला फेंका था, जबकि चीनी ताइपे के चाओ-त्सुन चेंग ने एशियन चैंपियनशिप 2017 में 91.36 मीटर का स्कोर किया था।

दूसरे स्थान पर रहे नीरज
नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग के पहले प्रयास में 88.44 मीटर स्कोर किया। दूसरा थ्रो अमान्य रहा। नीरज ने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर भाला फेंका। नीरज ने तीसरे प्रयास में करियर का बेस्ट थ्रो किया। चौथे प्रयास में 80.56, पांचवां फाउल और छठवां में 88.20 मीटर भाला फेंका। काफी संघर्ष के बाद भी नीरज दोहा डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे। जर्मनी के जूलियन वेबर 91.06 मीटर के थ्रो के साथ पहले और ग्रेनेडा के पीटर्स एंडरसन 85.64 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story