आंध्र प्रदेश में भीषण हादसा: आम से लदे ट्रक की मिनी ट्रक से टक्कर, 9 की मौत

Andhra Pradesh Road Accident
Andhra Pradesh Road Accident: आंध्र प्रदेश में भीषण हादसा हो गया। अन्नमय्या में रविवार (13 जुलाई) की रात आम से लदे ट्रक की मिनी ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। 11 घायल हैं। आम वाले ट्रक में 20 से ज्यादा लोग सवार थे। एक्सीडेंट रेड्डीचेरुवु कट्टा के पास हुआ। सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
परिवारों को मदद का आश्वासन
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। CM ने अधिकारियों से बात कर घायलों के इलाज की पूरी जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। सीएम ने यह भी यकीन दिलाया कि सरकार मृतकों के परिवारों की हर मुमकिन मदद करेगी।
कार घर में घुसी, 6 की मौत
आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में 24 मई 2025 को भीषण सड़क हादसा हुआ था। ओवरलोडेड लॉरी ने कार को टक्कर मारी थी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। कार में कुल 7 लोग सवार थेद्ध सीएम चंद्रबाबू ने एक ही परिवार के चार लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया था। 30 अप्रैल को नेल्लोर में भीषण सड़क हादसा हुआ था। बेकाबू कार घर में घुस गई थी। हादसे में पांच छात्रों समेत छह लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी।