ओवैसी बोले: पाकिस्तान के हम दूल्हा भाई...पाक वालो मुझे सुनते रहो, ज्ञान बढ़ेगा; दिमाग में भरा भूसा साफ होगा

Asaduddin Owaisi: भारत-पाक युद्ध में तुर्की द्वारा पाकिस्तान का साथ देने पर देशभर में आक्रोश है और बॉयकॉट तुर्की ट्रेंड कर रहा है। इसी बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी तुर्की को उस दिन का याद दिलाया जब भारत ने बुरे वक्त में उसका साथ दिया था। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा और उसे मानवता के लिए खतरा बताया।
तुर्की-पाकिस्तान ड्रोन विवाद पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि तुर्की को पाकिस्तान का समर्थन करने वाले निर्णय पर विचार करना चहिए। तुर्की और भारत के बीच ऐतिहासिक रिश्ता है, जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए ओवैसी ने कहा, ''हमें तुर्की को याद दिलाने के चाहिए कि वहां एक 'İşbank' है जिसकी शुरुआती जमाकर्ता भारतीय हैं। भारत में पाकिस्तान से अधिक मुसलमान रहते हैं। पाकिस्तान ने जिस तरह का व्यवहार किया, उसका इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है।''
#WATCH | Hyderabad, Telangana | AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, "...Turkey must reconsider their stance of supporting Pakistan. We must remind Turkey that there is a bank in Turkey called İşbank, whose earlier depositors were people of India. Turkey has many historical… pic.twitter.com/5kGZWkNsCg
— ANI (@ANI) May 17, 2025
'हम पाकिस्तान के दूल्हा भाई'
एक सवाल के जवाब में ओवैसी कहते हैं, ''हम पाकिस्तान के दूल्हा भाई, इतना हैंडसम वहां कोई नहीं। सब पाकिस्तानी मुझे सुनते रहें ज्ञान बढ़ेगा और दिमाग में जो भूसा भरा है, वो साफ होगा।''
#WATCH | Hyderabad, Telangana | AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, "... Pakistanis have not seen anyone else so outspoken or handsome. They only see me in India... They should keep listening to me; their knowledge will increase, and their ignorance will disappear." pic.twitter.com/YtSLORYfrA
— ANI (@ANI) May 17, 2025
AIMIM chief Asaduddin Owaisi angry on Turkey for supporting Pakistanभारत में तुर्की का बहिष्कार
भारत के साथ युद्ध में पाकिस्तान का साथ देने पर देश में रोष है और लोग तुर्की का वहिष्कार कर रहे हैं। कई भारतीय कंपनियां, यूनिवर्सिटी सहित अन्य संस्थाओं ने तुर्की के साथ अपने संबंध को तोड़ दिए हैं। साथ ही भारतीय पर्यटन कंपनियों ने तुर्की की बुकिंग बंद कर दी है। इस बहिष्कार से तुर्की को लगभग 3000 करोड़ रुपए की वार्षिक आय का नुकसान हो सकता है।
बुरे वक्त में भारत ने तुर्की का दिया था साथ
फरवरी 2023 में आए भूकंप ने तुर्की में तबाही मचा दी थी। उस वक्त भारत ने खुले दिल से तुर्की के लोगों के साथ दुखों को बांटा था और सरकार ऑपरेशन दोस्त के तहत सहायता किया था।