Ahmedabad Plane Crash: शादी के दो दिन बाद जिंदगी खत्म, भविक माहेश्वरी की दर्दनाक कहानी

ahmedabad plane crash Bhavik Maheshwari Death after marriage
X

शादी के 2 दिन बाद मौत, भविक माहेश्वरी की दर्दनाक कहानी

Ahmedabad Plane Crash 2025 में शादी के दो दिन बाद भविक माहेश्वरी की मौत हो गई। जानिए कैसे एक नई नवेली दुल्हन पति को छोड़ने एयरपोर्ट गई और लौटने से पहले ही हादसे की खबर आ गई।

Ahmedabad Plane Crash: 12 जून 2025, दोपहर का समय… गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का Boeing 787 Dreamliner विमान एक हॉस्टल बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गया। हादसे में अब तक 270 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें से 241 विमान में सवार थे और 29 जमीनी स्तर पर मारे गए। प्लेन में सवार जिन लोगों की मौत हुई, उनकी कहानियां अब सामने आ रही हैं।

इस भयानक हादसे की सबसे दिल तोड़ने वाली कहानी भविक माहेश्वरी की है, जिनकी शादी को सिर्फ दो दिन ही हुए थे। उनकी पत्नी उन्हें एयरपोर्ट पर छोड़ने आए थे और 'गुडबाय' बोला था, लेकिन यह गुडबाय हमेशा के लिए हो गया। अब, भविक इस दुनिया में नहीं रहे, उनकी सिर्फ कहानियां रह गईं।

कौन थे भविक माहेश्वरी?

  • उम्र: 26 वर्ष
  • निवास: वडोदरा, गुजरात
  • प्रोफेशन: लंदन में नौकरी
  • शादी की तारीख: 10 जून 2025 (कोर्ट मैरिज)

शादी... और फिर अचानक मौत

भविक दो हफ्ते की छुट्टी पर भारत आए थे। इसी दौरान परिजनों ने उनकी शादी तय कर दी और 10 जून को कोर्ट मैरिज करवा दी गई। परिवार ने सोचा था कि भविक अगली बार आएंगे तो पूरे धूमधाम से फंक्शन होगा और वो अपनी दुल्हन को लंदन ले जाएंगे। लेकिन 12 जून की फ्लाइट उनकी आखिरी फ्लाइट बन गई।

उनकी नई नवेली पत्नी उन्हें अहमदाबाद एयरपोर्ट छोड़ने गई थीं। उन्होंने भावुक होकर 'गुडबाय' कहा… लेकिन वो गुडबाय हमेशा के लिए हो गया। पत्नी घर भी नहीं पहुंची थीं कि प्लेन के क्रैश होने की खबर आ गई। प्लेन में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत हो गई और भाविक अपनी पत्नी और परिवार को छोड़कर हमेशा के लिए चले गए।

11A Seat का चमत्कार

इस हादसे में केवल एक व्यक्ति बच पाया, जिसकी पहचान विश्वास कुमार के रूप में हुई। विश्वास विमान के सीट नंबर 11A पर बैठे थे। इसी सीट से जुड़ा एक और चौंकाने वाला किस्सा सामने आया है।

थाईलैंड के एक्टर और सिंगर रुआंगसाक लोयचुसाक ने बताया कि 27 साल पहले वो भी 11A सीट पर बैठकर बच निकले थे। 1988 में थाई एयरवेज की फ्लाइट TG261 साउथ थाईलैंड में क्रैश हुई थी। उसमें 146 में से 101 लोग मारे गए थे, और रुआंगसाक 45 बचे लोगों में शामिल थे।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "भारत में भी उसी 11A सीट पर बैठा व्यक्ति बच गया, जैसी सीट पर मैं था। शायद ये संयोग नहीं, कोई संदेश है।"

विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें

  • 169 भारतीय।
  • 52 ब्रिटिश नागरिक।
  • 7 पुर्तगाली।
  • 1 कनाडाई।
  • 29 लोग जमीन पर हॉस्टल में मारे गए।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story