Silkyara Tunnel: सिल्क्यारा टनल हादसे के 38 दिन बाद शुरू हुआ निर्माण कार्य, 480 मीटर और बननी है सुरंग

Silkyara Tunnel: सिल्क्यारा टनल हादसे के 38 दिन बाद शुरू हुआ निर्माण कार्य, 480 मीटर और बननी है सुरंग
X
Silkyara Tunnel: सिल्क्यारा टनल हादसे के 38 दिन बाद फिर से मजदूरों की चहल पहल बढ़ गई है। टनल के निर्माण का काम अब फिर शुरू हो गया है।

Uttarkashi Silkyara Tunnel Work Started: उत्तराखंड में उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में हाल ही में 41 मजदूर फंस गए थे। इसके बाद टनल से मजदूरों को बाहर निकालने में पूरे 17 दिन लग थे। इसके बाद से टनल पर काम बंद कर दिया गया था। अब हादसे के 38 दिन बाद एक बार फिर से टनल का निर्माण कार्य बड़कोट की तरफ से शुरू हुआ है। हालांकि, टनल सिल्क्यारा की तरफ से अभी भी निर्माण कार्य बंद है। जांच के बाद सिल्क्यारा से काम शुरू होने की उम्मीद है। बता दें कि केंद्रीय जांच टीम चार दिन तक सिल्क्यारा टनल में जांच कर वापस दिल्ली लौटी। जांच टीम केंद्र सरकार को विस्तृत रिपोर्ट सौपेंगी। इसके आधार पर सिल्क्यारा वाले हिस्से का काम शुरू किया जाएगा। 4.50 किलोमीटर लंबी सिल्क्यारा टनल में अभी भी 480 मीटर का काम होना बाकी है। जिसको पूरा करने के लिए फिर से टनल का काम शुरू किया जाएगा।

12 नवंबर को हुआ था हादसा

12 नवंबर को मलबा गिरने से इस टनल में 41 मजदूर फंस गए थे। मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी, जिसमें 17 दिन लग गए थे। हालांकि, अंत में सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन मजदूरों के सुरंग से सुरक्षित बाहर आने के बाद से सिल्क्यारा में अब भी सब कुछ शांत था। अब मजदूरों की फिर से चहल पहल दिखने लगी है। फिलहाल काम ने रफ्तार नहीं पकड़ी है। अभी पोलगांव बड़कोट की ओर से टनल में हल्का फुल्का काम शुरू हुआ है। उम्मीद है कि नए साल में सिल्क्यारा टनल की तरफ से भी काम शुरू हो जाएगा। हालांकि, इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

फिलहाल ब्लास्ट का काम ठप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टनल के पास अभी ब्लास्ट का काम नहीं चल रहा है, लेकिन छोटे काम शुरू हो गये हैं। बताया जा रहा है कि जब सिल्क्यारा की तरफ से सुरंग बंद हो गई थी, तभी सभी मजदूर वहां से चले गए थे, लेकिन अब फिर से पोलगांव की ओर से काम पर लौट गए हैं। जल्दी ही काम में तेजी आ सकती है।

ये भी पढ़ें:- Uttarakhand Tunnel Rescue: 17 दिन बाद बाहर निकले 41 मजदूर, जानें कब-क्या और कैसे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Tags

Next Story