हरियाणा में अनोखी शादी : शेरू कुत्ते ने स्वीटी कुतिया संग लिए 7 फेरे, दहेज में मिले 2100 रुपये और बर्तन, देखें वीडियो

गुरुग्राम। अब तक पूरे देश में टीटू ते स्वीटी की शादी बतौर फिल्म चर्चा में थी, लेकिन हरियाणा के गुरुग्राम में हुई शेरू कुत्ते और स्वीटी कुतिया की शादी सबसे ज्यादा चर्चा में आ गई है। ये एक ऐसी शादी है जिसमें शादी की सारी रस्में भी हुई, लेकिन ये रस्में लडक़ें और लडक़ी की शादी के लिए नहीं बल्कि स्ट्रे डॉग्स की शादी के लिए हुई, जिसमें पूरा मोहल्ला ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों में जिसे भी सूचना मिली वही पहुंच गया। इस शादी में आम लोगों की तरह शादी की रस्में करने के साथ साथ दहेज भी दिया गया। दहेज में स्वीटी के परिवार वालों ने बकायदा, बर्तन और 2100 रुपए शेरू के परिवार वालों को दिए। इसके साथ ही दोनों कुत्तों का भात भी भरा गया।
#WATCH via ANI Multimedia | 'Sheru weds Sweety; Neighbourhood comes alive amid 'furry' wedding festivities in Gurugram, Haryana.https://t.co/60mW9P4V5d
— ANI (@ANI) November 14, 2022
दरसल, गुरुग्राम के न्यू पालम विहार एरिया में एक दंपति ने तीन साल पहले एक फीमेल स्ट्रे डॉग को गोद लिया था। उनके बच्चे न होने के कारण उन्होंने इस फीमेल डॉग को अपनी बेटी बना लिया और उसका नाम स्वीटी रख दिया। जिस वक्त स्वीटी को गोद लिया गया उसकी टांग टूटी हुई थी, जिसके बाद दंपत्ति ने उसका इलाज करवाया। इसी तरह एक अन्य दंपति ने भी शेरू को अपने घर में पाला हुआ था। दोनों ने मिलकर पिछले दिनों शेरू और स्वीटी की शादी तय कर दी और बारात का दिन 13 नवंबर तय किया और मोहल्ले वालों को निमंत्रण भी दे दिया। इसके लिए बकायदा कार्ड भी प्रिंट करवाए गए।
तय तारीख पर घराती और बाराती तो पहुंच गए, लेकिन दूल्हा और दुल्हन दोनों ही मुहल्ले से फरार हो गए। कुछ देर तलाशने के बाद दुल्हन तो दूसरी गली में मिल गई, लेकिन दूल्हे का कुछ पता नहीं लगा। तीन घंटे तक जब दूल्हे शेरू का कुछ पता न लगा तो सबने यही मान लिया की दूल्हा शादी का मंडप छोड़ कर फरार हो गया, जिसके बाद सभी मायूस हो गए। अभी बारात लौटने की तैयारी कर ही रहे थी कि अचानक एक व्यक्ति चिल्लाया कि दूल्हा मिल गया, जिसके बाद सभी का उत्साह देखने वाला था। रविवार रात को दोनों की सभी रस्मों के साथ शादी की गई। दोनों को वरमाला पहनाए जाने के साथ ही दूल्हे से दुल्हन की मांग भरवाई गई। हां कमी रही तो बस इतनी की दोनों के फेरे नहीं करवाए गए। इस समारोह में आए लोगों को बकायदा लड्डू भी खिलाए गए। कुल मिलकार इस शादी में मुहल्ले के लोगों ने जमकर मजे लिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS