Kaithal : पुर्तगाल भेजने के नाम पर युवक से ठगे लाखों रुपए

Kaithal : पुर्तगाल भेजने के नाम पर युवक से ठगे लाखों रुपए
X
गांव साकरा के एक युवक को पुर्तगाल भेजने के नाम पर दो आरोपियों ने उससे सात लाख रुपए की ठगी की। आरोपियों ने उसे बेलारूस तक तो सही तरीके से भेज दिया, लेकिन बाद में जंगल के रास्ते आगे भेजने लगे। पुलिस ने पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

Kaithal : गांव साकरा के एक युवक को पुर्तगाल भेजने के नाम पर दो आरोपियों ने उससे सात लाख रुपए की ठगी की। आरोपियों ने उसे बेलारूस तक तो सही तरीके से भेज दिया, लेकिन बाद में जंगल के रास्ते आगे भेजने लगे। परिवार को अभी तक युवक के बारे में पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

गांव साकरा निवासी ललित ने ढांड थाना में शिकायत दी कि बरसाना निवासी समरदीप व रमन युवकों को पुर्तगाल भेजने का काम करते हैं। आरोपियों ने उससे कहा कि वे उसके भाई नवीन को वर्क परमिट पर 13 लाख 50 हजार रुपए में पुर्तगाल भेज देंगे। आरोपियों ने उसके भाई का पासपोर्ट और दो लाख रुपए गत एक अक्टूबर को ले लिए। तीन अक्टूबर 2023 को आरोपी उसके भाई नवीन को अपने साथ दिल्ली ले गए और वहां से बेलारूस भेज दिया। आरोपियों ने उससे फिर पांच लाख रुपए ले लिए और उसके भाई को जंगल के रास्ते आगे भेजने लगे, जबकि उनकी बात कानूनी तरीके से भेजने की हुई थी। उसकी नवीन के साथ 22-23 अक्तूबर को बात हुई। उसके बाद नवीन का फोन बंद हो गया और कोई भी संपर्क नहीं हुआ है। जब उसने आरोपियों से अपने भाई के बारे में पूछा तो उन्होंने अभी तक कुछ नहीं बताया है। उसे शंका है कि समरदीप कहीं विदेश जा चला गया हो। रमन कहता है उसको इस बारे में कुछ नहीं पता है। शिकायकर्ता ने कहा कि उसके भाई नवीन का पता लगाकर वापस भारत बुलवाया जाए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जांच अधिकारी सतपाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - Sonipat : बिजली चेकिंग करने गई टीम पर हमला, घायल जेई व लाइनमैन उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती

Tags

Next Story