Gurugram : भाई को पुलिस केस से बचाने का झांसा देकर 45 लाख की ठगी

Gurugram : भाई को पुलिस केस से बचाने का झांसा देकर 45 लाख की ठगी
X
डीएलएफ फेज-3 थाना एरिया में भाई को पुलिस केस से बचाने के लिए दोस्तों द्वारा 45 लाख रुपए ठगे गए। रुपए देने के बाद भी जब पीड़ित के भाई की गिरफ्तारी हुई तो उसने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

Gurugram : डीएलएफ फेज-3 थाना एरिया में भाई को पुलिस केस से बचाने के लिए दोस्तों द्वारा 45 लाख रुपए ठगे गए। रुपए देने के बाद भी जब पीड़ित के भाई की गिरफ्तारी हुई तो उसने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

पुलिस को दी शिकायत में नाथूपुर के सुमित यादव ने कहा कि डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस ने उसके छोटे भाई अमित के खिलाफ बीती 2 अक्टूबर को एक केस दर्ज किया था। जिसको लेकर उसका भाई गिरफ्तारी से बच रहा था। ऐसे में सुमित ने अमित के दोस्त सुल्तानपुर दिल्ली के प्रिंस से संपर्क किया। प्रिंस ने सुमित से कहा कि उसकी पुलिस अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है। प्रिंस ने केस से बचाने के लिए उनसे 20 लाख रुपए लिए। इसके बाद अमित ने सुमित को फोन किया और पुलिस केस से बचाने के लिए दो अन्य दोस्त मयंक व सोनू को 25 लाख रुपए देने की बात कही। जिस पर सुमित ने जमीन गिरवी रखकर रुपयों का इंतजाम किया और उन्हें 25 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद भी पुलिस ने अमित को गिरफ्तार कर लिया। इस पर सुमित ने अमित के दोस्तों को दिए गए 45 लाख रुपए वापस मांगे तो उन्होंने कहा कि रुपए आगे दिए हुए हैं। जब वापस मिलेंगे तो ही वह उसे लौटाएंगे। इस पर सुमित ने डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

यह भी पढ़ें - Sonipat : हैदरपुर हेड में मिला युवक का शव, 8 दिन पहले नहर में गिरी थी गाड़ी

Tags

Next Story