गुजरात उपचुनाव रिजल्ट: विसावदर में BJP को हराने वाला AAP का योद्धा, कौन हैं गोपाल इटालिया?

Visavadar Bypoll Result AAP Candidate Gopal Italia Wins
X

विसावदर सीट से AAP के गोपाल इटालिया की बड़ी जीत, BJP को 17,500 वोटों से हराया

विसावदर विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया ने BJP के किरीट पटेल को 17,581 वोटों से हराया। जानिए कौन हैं गोपाल इटालिया और ये जीत गुजरात की राजनीति के लिए क्यों अहम है।

Visavadar Bypoll Result: गुजरात की राजनीति में आम आदमी पार्टी (AAP) ने फिर से अपनी ताकत का एहसास कराया है। जूनागढ़ जिले की विसावदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में AAP के प्रत्याशी गोपाल इटालिया ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार किरीट पटेल को 17,581 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। इटालिया को कुल 75,906 वोट मिले, जबकि बीजेपी को 58,325 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा।

विसावदर सीट पर आम आदमी पार्टी की वापसी

यह सीट पहले भी आम आदमी पार्टी के पास थी। 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां से आप के भूपेंद्र भयानी जीते थे, लेकिन दिसंबर 2023 में उन्होंने इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन कर ली थी। उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने दोबारा अपनी पकड़ साबित कर दी।

21 राउंड की काउंटिंग में AAP रही आगे

गिनती के दौरान 21 राउंड तक कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन हर राउंड में AAP ने बढ़त बनाए रखी। कांग्रेस इस चुनाव में हाशिए पर रही और उसे केवल 5,491 वोट ही मिले।

गोपाल इटालिया कौन हैं?

भावनगर के निवासी गोपाल इटालिया AAP के पूर्व गुजरात अध्यक्ष रह चुके हैं। राजनीति विज्ञान में स्नातक इटालिया, समाज सेवा से राजनीति में आए और आज अरविंद केजरीवाल के करीबी नेताओं में गिने जाते हैं। वे सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हैं।

अब गुजरात विधानसभा में AAP के 4 विधायक

विसावदर उपचुनाव के बाद गुजरात विधानसभा की स्थिति कुछ इस तरह है:

  • BJP: 161 विधायक
  • Congress: 12 विधायक
  • AAP: 4 विधायक
  • समाजवादी पार्टी: 1
  • निर्दलीय: 2

गुजरात में AAP की वापसी का संकेत?

गोपाल इटालिया की इस जीत ने संकेत दे दिया है कि AAP गुजरात में अभी खत्म नहीं हुई है। भले ही बीजेपी का प्रभाव अब भी भारी है, लेकिन इस उपचुनाव ने AAP को एक नई ऊर्जा और मनोबल जरूर दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story