Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन हादसे में सब कुछ जल गया... लेकिन विश्वास कैसे बच गए? अब सामने आई चौंकाने वाली बात!

air india Plane Crash, ramesh vishwash miracle, अहमदाबाद विमान दुर्घटना, कैसे बची रमेश विश्वास की जान
X

अहमदाबाद प्लेन हादसे में सब कुछ जल गया... विश्वास कुमार कैसे बच गए? सामने आई चौंकाने वाली बात!

एयर इंडिया फ्लाइट AI‑171 हादसे में केवल सीट-11A पर बैठे रमेश कुमार विश्वास ही बच सके। विशेषज्ञों का कहना है कि उन्हें नरम मिट्टी और एक संकरे गैप ने जान पर भारी टक्कर से बचाया।

Plane Crash : गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को लंदन जा रही एयर इंडिया फ्लाइट AI‑171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 यात्रियों की मौत हो गई, लेकिन ब्रिटिश यात्री रमेश कुमार विश्वास चमत्कारिक रूप से बच गए। वह प्लेन की सीट नंबर-11A पर सवार थे। उन्हें खुद भी भरोसा नहीं है कि वह कैसे बच गए? लेकिन जांच में बड़ा खुलासा हुआ है?

कैसे बचे विश्वास कुमार?

  1. शुरुआती जांच से सामने आया है कि रमेश कुमार विश्वास दो इमारतों के बीच उस जगह पर गिरे हैं, जहाँ पर दलदली (गीली) मिट्टी भरी हुई थी। इस नरम मिट्टी ने ही विश्वास कुमार की जान बचा ली।
  2. जांच में यह भी तथ्य सामने आया है कि विस्फोट यदि विमान के अंदर होता तो 11-A सीट पर बैठे विश्वास कुमार भी नहीं बच पाते। विशेषज्ञ भी मानते हैं कि यही नाजुक जगह उनकी जान बचाने वाली सबसे बड़ी वजह थी।

सीट 11A क्यों है खास?
विमान हादसे की जांच में यह भी सामने आया कि सीट 11-A इमरजेंसी एग्ज़िट के करीब थी। जिस कारण वहां से निकासी के लिए तुरंत रास्ता मिल जाता है। इस सीट के आसपास संरचनात्मक मजबूती थी और कोई आगे की पंक्तियाँ नहीं थीं, जिस कारण दबाव कम पड़ा।

सहज रेस्क्यू और अस्पताल में रिहाई
अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे के तुरंत बाद विश्वास कुमार मलबे से निकलते हुए देखे गए। वह घायल थे, लेकिन खुद चलकर एम्बुलेंस तक पहुंचे। अस्पताल में मीडिया को बताया कि दराज़ा टूटने पर एक गेप बना, मैंने देखा कि बाहर रास्ता है और मैं वहां से निकल आया। 33 सेकंड बाद जब विमान नष्ट हो रहा था, उन्होंने इमरजेंसी डोर खोलकर प्लेन से बाहर निकले।

भाई के अंतिम विदाई में हुए भावुक
अहमदाबाद के सिविल अस्पताल से विश्वास कुमार रमेश को डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्लने में उनके भाई Ajay विश्वास भी थे, लेकिन उनका निधन हो गया। परिवार ने अंतिम संस्कार कर दिया है। बुधवार को भाई अजय को अंतिम विदाई देते हुए रमेश कुमार विश्वास भी भावुक हो गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story