Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद विमान दुर्घटना का नया वीडियो आया सामने, हॉसटल से कूदते दिखे छात्र, देखें...

ahmedabad plane crash New Video
X

अहमदाबाद विमान हादसे का नया वीडियो: BJ मेडिकल कॉलेज के छात्र जलती बिल्डिंग से कूदते दिखे

अहमदाबाद में एयर इंडिया AI-171 विमान दुर्घटना का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में BJ मेडिकल कॉलेज के छात्र जलते हॉस्टल से कूदते नजर आए। देखें वीडियो...

Ahmedabad plane crash video: अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे के बाद एक नया भयावह वीडियो सामने आया है। यह वीडियो BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल का है, जिसमें छात्र जलती इमारत से जान बचाने के लिए कूदते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में दिखता है कि छात्रावास के आसपास घना काला धुआं फैल गया है। जान बचाने के लिए छात्र खिड़कियों से निकलते हुए, कपड़ों से बनाई रस्सियों का सहारा ले रहे हैं। कुछ छात्र एक-दूसरे की मदद करते दिखते हैं, वहीं कई लोग पास के पेड़ों की आड़ में जाकर शरण ले रहे हैं।

क्या हुआ था उस दिन?

12 जून को लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जिसमें 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे। उड़ान भरने के 50 सेकंड बाद ही विमान बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर से जा टकराई। प्लेन के टकराते ही भारी विस्फोट हुआ, जिससे आग और धुएं ने हॉस्टल को अपनी चपेट में ले लिया।

मौत के आंकड़े

  • कुल मौतें: 274 लोग
  • विमान में सवार: 241 लोग
  • ज़मीन पर मौजूद: 33 लोग, जिनमें 5 MBBS छात्र शामिल थे।

DGCA कर रही है जांच

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आया है कि पायलट ने हादसे से ठीक पहले “मेडे” कॉल दी थी और “नो पावर, नो थ्रस्ट” की सूचना दी थी, जिसके बाद ATC से संपर्क टूट गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story