अहमदाबाद विमान हादसा-चौथा दिन: 80 डीएनए मैच, 33 शव सौंपे गए; विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार आज

Ahmedabad Plane Crash Victims
X

Ahmedabad Plane Crash Victims

अहमदाबाद विमान दुर्घटना में अब तक 80 पीड़ितों के डीएनए नमूने लिए गए हैं, जिनमें विजय रूपाणी का भी नाम शामिल है। 33 शव परिजनों को सौंपे गए, राज्य सरकार ने हर परिवार के लिए विशेष सहायता टीमें बनाई हैं।

Ahmedabad Plane Crash : गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे का आज चौथा दिन है। लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान, उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक छात्रावास परिसर से टकरा गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 241 यात्रियों और क्रू मेंबर्स की मौत हो गई।

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. रजनीश पटेल के अनुसार, अब तक 80 पीड़ितों के डीएनए सैंपल का मिलान किया जा चुका है, जिनमें विजय रूपाणी का नमूना भी शामिल है। 33 शवों को उनके परिजनों को सम्मानपूर्वक सौंपा जा चुका है। रूपाणी का राजकोट में अंतिम संस्कार किया जायेगा।

Ahmedabad Plane Crash: इनके डीएनए सैपल मैच

  • अहमदाबाद – 12 शव
  • बड़ौदा – 5
  • मेहसाणा – 4
  • आनंद – 4
  • खेड़ा – 2
  • भरूच – 2
  • उदयपुर, जोधपुर, बोटाद, अरावली – 1-1 शव

हर परिवार के लिए विशेष सहायता टीम
गुजरात सरकार ने प्रत्येक मृतक परिवार के लिए विशेष सहायता टीमों की नियुक्ति की है। टीम में एक वरिष्ठ अधिकारी, एक पुलिस प्रतिनिधि और एक पेशेवर काउंसलर शामिल हैं। ये टीमें पहचान से लेकर अंतिम शव-संस्कार तक परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही हैं।

दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार थे 242 लोग
एयर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त 787-8 ड्रीमलाइनर विमान में 242 लोग सवार थे। इनमें से 241 की मौत हो चुकी है। एकमात्र जीवित व्यक्ति, विश्वाशकुमार रमेश, भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं जो अस्पताल में उपचाररत हैं। हादसे के बाद विमान छात्रावास में घुस गया, जिससे 33 स्थानीय निवासी और छात्र भी मारे गए। राज्य प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि हर शव को पूरे सम्मान और गरिमा के साथ उनके परिवार को सौंपा जाएगा।

राजकोट में राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार
गुजरात पूर्व सीएम विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार आज राजकोट में राजकीय सम्मान के साथ होगा। प्रशासन और परिजनों की ओर से इसके लिए जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। राजकोट में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए होर्डिंग भी लगाई गई है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित अन्य मंत्री विधायक उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story