CG Assembly Winter Session : CM साय बोले-में अपना जीवन छत्तीसगढ़ के नागरिकों की बेहतरी के लिए समर्पित करूंगा

CG Assembly Winter Session  : CM साय बोले-में अपना जीवन छत्तीसगढ़ के नागरिकों की बेहतरी के लिए समर्पित करूंगा
X
CM विष्णुदेव साय ने कहा कि, 10 वर्ष की उम्र में ही मेरे पिता का साया सिर से उठ गया। अब मैं अपना जीवन प्रदेश के नागरिकों की बेहतरी के लिए समर्पित करूंगा। मैं पिता और भाई बनकर प्रदेश के नागरिकों की सेवा करूंगा। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) में गुरुवार को अनुपूरक बजट (supplementary budget)पर चर्चा का जवाब देते हुए CM विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai)ने कहा कि, 10 वर्ष की उम्र में ही मेरे पिता का साया सिर से उठ गया। अब मैं अपना जीवन प्रदेश के नागरिकों की बेहतरी के लिए समर्पित करूंगा। सीएम श्री साय ने कहा कि, मैं पिता और भाई बनकर प्रदेश के नागरिकों की सेवा करूंगा। सीएम के भाषण के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत (Dr. Charandas Mahant) ने कहा- आप पिता बनकर सेवा करें, अच्छी बात है... आपसे पहले वाले ने कका बनकर सेवा की.. पर जनता को यह पसंद नहीं आया। इससे पहले अनुपूरक बजट पर चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, जो वादे आपने किए हैं उसके लिए बजट प्रावधान कहां है? राजस्व व्यय में अधिक राशि खर्च करने से मैं चिंतित हूं। उन्होंने कहा कि, बिजली बिल हाफ योजना से लोगों की आर्थिक दशा सुधरी है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना का आगे क्या होगा? हर कोई यह जानना चाहता है। डॉ महंत ने कहा कि, यह घोषणापत्र मोदीजी की गारंटी पर लाए हैं... मोदीजी की पहली ही गारंटी फेल हो गई। छत्तीसगढ़ में 70 लाख से अधिक विवाहित महिलाएं हैं। अगर उन्हें एक हजार देना है तो 2800 करोड़ की जरूरत होगी। क्या आप किश्तों में महतारी वंदन योजना की राशि देंगे?

हसदेव अरण्य पर वार-पलटवार

डॉ. महंत ने हसदेव अरण्य में पेड़ कटने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, 30 हजार से अधिक पेड़ काटे जा चुके हैं। ढाई लाख पेड़ काटे जाएंगे, इसे रोका जाना चाहिए। तब धर्मजीत सिंह ने कहा- पेड़ों को काटे जाने की अनुमति भूपेश सरकार ने दी। इसके बाद श्री महंत ने कहा- अडाणी को जल जंगल जमीन न दें... इससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ेगा, इसे रोका जाना चाहिए।

Tags

Next Story