Parenting Tips: अगर आपका बच्चा भी नहीं कर पा रहा किसी से दोस्ती, तो अपनाएं ये टिप्स

Parenting Tips: अगर आपका बच्चा भी नहीं कर पा रहा किसी से दोस्ती, तो अपनाएं ये टिप्स
X
Parenting Tips: अगर आपका बच्चा भी स्कूल में अकेला पड़ जाता है। इस दौरान उसे दोस्त बनाने में परेशानी होती है, तो इसका कारण है कि वह हमेशा अकेले रहता है और उसे लोगों के साथ घूलने में काफी परेशानी हो रही है।

Parenting Tips: बचपन की दोस्ती बहुत ज्यादा खास होती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि हमारे जीवन की शुरुआत बचपन की यादों से बनती हैं, लेकिन अगर बचपन में कोई दोस्त ही न हो, तो जिंदगी काफी बेरंग हो जाती है। इसका अंदाजा आप खुद को बच्चे के स्थान पर रखकर लगा सकते हैं। अगर आपके बच्चे के साथ ही ऐसी ही समस्या देखने को मिल रही है कि उसको दोस्त बनाने में दिक्कत हो रही है, तो यह काफी गंभीर बात है। बच्चे के दोस्त न होने के कारण स्कूल, ट्यूशन या किसी भी एक्टिविटी में बच्चा अकेला पड़ जाता है। इसका असर उसकी मेंटल हेल्थ पर देखने को मिलता है। चलिए जानते हैं कि ऐसे कौन से तरीके है, जो आपके बच्चे की दोस्त बनाने में मदद करेंगे।

बच्चे को शुरू से सोेशल स्किल्स सिखाएं

बच्चे को दोस्त बनाने में परेशानी हो रही है, तो उसे मिलने-जुलने, औरों की बात सुनने, बच्चे को औरों से बात करने की स्किल्स सिखानी चाहिए। इससे बच्चे को एक्टिविटीज करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

बच्चे के लिए मॉडल बनकर दिखाएं

बच्चे अपने मां-बाप से कुछ न कुछ जरूर सीखते हैं। आप घर पर रहकर ही उनके रोल मॉडल बन सकते हैं। अपने दोस्तों, घर के अन्य सदस्यों से बातचीत करते हुए इस बात का ध्यान रखें कि आपका बच्चा खुल कर अपनी बातों को सभी के सामने रख सके।

बच्चे की परेशानी को इग्नोर न करें

अगर आपके बच्चे को भी लोगों से बात करने में समस्या होती है, तो इस बात को नजरअंदाज न करें। इसकी वजह से बच्चे को आगे चलकर परेशानी हो सकती है। इसलिए बच्चे को धीरे-धीरे कंफर्टजोन में लाने का प्रयास करें। अगर बच्चे में सुधार नहीं हो रहा है, तो किसी प्रोफेशनल की मदद लें।

ये भी पढ़ें:-Relationship Tips: रिश्ते में सम्मान पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Tags

Next Story