National Dengue Day 2025: डेंगू किन लोगों तक पहुंचता है? जानिए इसके लक्षण और बचने के उपाय

National Dengue Day 2025: डेंगू किन लोगों तक पहुंचता है? जानिए इसके लक्षण और बचने के उपाय
X
हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। जानिए डेंगू के लक्षण, किन लोगों को होता है ज़्यादा खतरा और बचाव के जरूरी उपाय।

National Dengue Day 2025: मोहल्ले की वह गली जहां बच्चे बारिश में खेलते हैं, वहीं पास में एक टूटी बाल्टी में जमा हुआ पानी मच्छरों की फौज तैयार कर रहा होता है। दादी कहती हैं, "बारिश के बाद मच्छर बहुत होते हैं, बच के रहना बेटा।" लेकिन आज के मच्छर सिर्फ काटते नहीं, बीमारियां साथ लाते हैं, खासकर डेंगू। हर साल 16 मई को राष्टीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। ताकि लोग इस बीमारी को गंभीरता से लें। क्योंकि डेंगू अब सिर्फ एक मौसमी बुखार नहीं रहा, यह जानलेवा हो सकता है. खासकर बच्चों, बुजुर्गों और उन लोगों के लिए जो कमजोर इम्युनिटी या गंदगी वाले इलाकों में रहते हैं।

डेंगू किन लोगों को ज्यादा प्रभावित करता है?

ज्यादा उम्र के लोग बच्चे या फिर इम्युनिटी कमजोर होने वाले लोगों को दिक्कत हो सकती है। बच्चों में शरीर का विकास हो रहा होता है और बुजुर्गों में उम्र के साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है। इसलिए ये जल्दी संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं। जिन लोगों की लाइफस्टाइल अनहेल्दी होती है या जो पहले से बीमार हैं. उनके लिए डेंगू खतरनाक साबित हो सकता है।

डेंगू के मुख्य लक्षण क्या हैं?

तेज बुखार आने लगना

आंखों के पीछे दर्द होना

सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द होना

शरीर पर लाल चकत्ते हो जाना

मतली और उल्टी होने लगना

गंभीर मामलों में प्लेटलेट्स की गिरावट और ब्लीडिंग भी होती है

डेंगू से बचने के उपाय क्या है?

कूलर या छत पर रखे बर्तन, कहीं भी पानी जमा हो, उसे हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर खाली करें.

बच्चों को मच्छर काटने से बचाने के लिए पूरे कपड़े पहनाएं.

सोते समय मच्छरदानी और दिन में मच्छर भगाने वाली क्रीम या कॉइल का प्रयोग करें.

ड्रेनेज सिस्टम, नालियों और आसपास की सफाई का विशेष ध्यान रखें.

डेंगू से बचाव मुश्किल नहीं, लेकिन इसके लिए जागरूकता और सतर्कता जरूरी है। राष्टीय डेंगू दिवस हमें यही याद दिलाता है कि, एक छोटी सी लापरवाही से बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है। अपने बच्चों, बुजुर्गों और पूरे समाज की सुरक्षा के लिए आज ही से सावधान हो जाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story