Makeup Remove करना भी आसान नहीं, जानिये किस तरह के मेकअप को कैसे हटाएं

Makeup Removal Tips: लड़कियों के लिए फंक्शन में जाना जितना जरूरी होता है, उतना ही उनका मेकअप (Makeup) करना भी जरूरी होता है। लेकिन, उससे कई ज्यादा मुश्किल उस मेकअप को उतारना (Taking Off Makeup) होता है। अगर रात को मेकअप लगाकर सो गए, तो स्किन खराब (Bad Skin) हो जाती है। इसलिए हर कोई रात को शादी या पार्टी से आने के मेकअप हटाकर ही सोना चाहिए। ऐसा करना स्किन के लिए बेहद जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो स्किन धीरे-धीरे खराब होने लगेगी। वैसे मेकअप हटाने के लिए लड़कियां क्लींजिंग मिल्क (Cleansing Milk), वाइप्स (Wipes) और माइसेलर वॉटर (Micellar Water) का इस्तेमाल किया जाता है। आइये जानते हैं कि इन तीनों में से सबसे अच्छा कौन सा है।
क्लींजर
क्लींजर क्रीम (Cream) की तरह होता है, जो आपकी स्किन से गंदगी, तेल और पसीने को साफ करने में मदद करता है। इसके अलावा, ये लाइट मेकअप को रिमूव (Remove Light Makeup) करने में क्लींजर मददगार है। बाजार में क्लींजिंग ऑयल, क्लींजिंग लोशन, क्लींजिंग फोम, क्लींजिंग बाम आदि मिलते हैं। लेकिन इससे हेवी मेकअप को नहीं हटाया (Did Not Remove Heavy Makeup) जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये काफी हल्का (Quite Light) होता है। इसको सिर्फ स्किन टाइप की तरह इस्तेमाल कर सकते है।
मेकअप रिमूवर
मेकअप रिमूवर (Makeup Remover) में ही सारी कहानी छुपी हुई है। इसका इस्तेमाल खासतौर पर मेकअप हटाने (Makeup Removal) के लिए किया जाता है। यह हल्के (Light) और हेवी (Heavy) दोनों तरह के मेकअप हटाने (Makeup Removal) का काम करता है। इसे बनाने के लिए ऑयली कॉम्पोनेंट (Oily Component) का इस्तेमाल होता है ताकि मेकअप को आसानी से साफ किया जा सके। वाटरप्रूफ (Waterproof Makeup Removal) मेकअप को हटाने के लिए यह सबसे अच्छा ऑप्शन (Best Option) है। लेकिन इसके अंदर मौजूद इंग्रीडिएंट कभी-कभी सेंसेटिव स्किन पर हार्श हो जाते हैं। इसलिए सेंसिटिव स्किन (Sensitive Skin) वाली महिलाओं को मेकअप रिमूवर का सोच-समझकर इस्तेमाल करना चाहिए। मेकअप रिमूवर को इस्तेमाल करने के बाद चेहरे की केयर (Skin Care) करना बहुत जरूरी है।
मिसेलर वॉटर
मिसेल वॉटर (Micelle Water) का इस्तेमाल मेकअप हटाने का काम करता है। साथ में चेहरे पर जमी कई तरह की गंदगी और तेल को भी साफ करता है। मिसेलर वॉटर ऑयल (Oil) और पानी (Water) से मिलकर तैयार होता है। इसे इस तरह से बनाया जाता है ताकि चेहरे पर जमी गंदगी आसानी से रिमूव (Frozen Dirt Remove) हो जाए। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इससे वाटरप्रूफ आईमेकअप को भी हटाने (Removing Waterproof Eye Makeup) में मदद मिलती है। इसे किसी भी स्किन टाइप की महिलाएं इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका एक और फायदा है कि अगर इसका लगातार इस्तेमाल किया जाए, तो चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे और मुंहासे कम होने लगते है।
ये भी पढ़ें:- Homemade Face Wash: सर्दियों में फेस वॉश से नहीं, बल्कि इन चीजों से धोएं अपना चेहरा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS